रीवा. रीवा-सीधी मार्ग पर स्थित मोहनिया टनल पर भीषण हादसा हो गया। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि आधा सैकड़ा से अधिक लोग घायल हुये हैं। बताया जा रहा है कि सतना में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रही तीन बस हादसे का शिकार हुई है। सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में मोहनिया टनल के समीप ग्राम बरखड़ा के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तीन बसों के साथ हुई दुर्घटना में एक बस ट्रक से टकराकर पलट गई , जबकि दो अन्य बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसके चलते 12 यात्रियों की जान चली गई, जबकि आधा सैकड़ा से अधिक घायल हुये हैं, जिनमें से 35 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Also Read:आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगाया रेप का आरोप, प्रूफ के साथ पुलिस में की शिकायत, जानिए पूरा मामला
35 यात्रियों की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक तीनों बस में करीब 50-60 यात्री सवार थे। हादसे में घायल हुए लोगों में से 35 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस पलटते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। यात्रियों ने ही आसपास के लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुये पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अनियंत्रित सीमेंट लोड तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से दो बस मोहनिया टनल के पास खाई में गिर गईं जबकि एक बस सड़क पर पलट कर चकनाचूर हो गई। रात का समय होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। हालांकि सूचना मिलते ही रेस्क्यू कार्य जारी हो गया है। पुलिस व प्रशासन का पूरा अमला मौके पर पहुंच चुका है। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच रहे हैं।
Also Read:कुमार विश्वास को आरएसएस पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, हंगामा बढ़ने पर मांगनी पड़ी मांफी!
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
बताया जा रहा है कि हादसे में 12 लोगों के मृत्यु की पुष्टि हो गई है। गंभीर रूप से घायलों को एसजीएमएस रीवा में लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने हादसे को लेकर शोक जताया है। जहां मौके पर विधायक राजेश शुक्ला, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडे, कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन सहित अन्य मौजूद हैं।
No comments
Post a Comment