रीवा रेलवे स्टेशन की घटना, आधे घंटे तक रहा अफरा-तफरी का माहौल
Stampede caused by fire in Revanchal Express bogie: मध्यप्रदेश के रीवा रेलवे स्टशन पर खड़ी रेवांचल एक्सप्रेस के जनरल बोगी से अचानक धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। यात्रा के लिये बोगी में सवार यात्री जान बचाकर बाहर भागने लगे। ट्रेन में आग लगने की खबर से तत्काल रेलवे के अधिकारी पहुंच गए और पूरी बोगी की जांच की। अग्निशामक यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाया गया है।Also Read:विकास यात्रा में जनसभा के दौरान पथराव, आधा दर्जन लोग घायल, जानिये क्यों हुआ बवाल
यात्रियों में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक रीवा से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में सोमवार की रात में आग लगने की घटना हुई है। रात करीब आठ बजे ट्रेन जैसे ही चलने को तैयार हुई, तो अचानक एक जनरल बोगी से धुआं उठने लगा। ट्रेन से धुआ उठने और आग लगने की घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। तत्काल सभी यात्री जान बचाकर बोगी से बाहर निकलने लगे। घटना से पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।
विलंब से गंतव्य के लिए रवाना हुई ट्रेन
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस के साथ रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे। अग्निशामक यंत्र की की सहायता से आग को बुझाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। हालांकि अभी अधिकृत तौर पर आग लगने की कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। रेलवे अधिकारियों ने पूरी बोगी की जांच की। घटना के बाद बोगी के विद्युत सप्लाई भी बंद कर दी गई थी। पूरी तरह से संतुष्टि के बाद ही अधिकारियों ने ट्रेन को ग्रीन सिगनल दिया। जिसके बाद अपने निर्धारित समय से करीब आधे घंटे विलंब से ट्रेन भोपाल के लिए रवाना हुई।
No comments
Post a Comment