Rewa Airport: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास, तय हुआ कार्यक्रम

Friday, 10 February 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 को प्रस्तावित, तैयारी में जुटा प्रशासन 


रीवा. मध्यप्रदेश सरकार की विकास यात्रा के दौरान विंध्य के विकास को नया आयाम देने के लिए शीघ्र ही हवाई सेवा की प्रारंभ होगी। इसके लिए चोरहटा स्थित हवाई पट्टी का रीवा एयरपोर्ट के रूप में विस्तार किया जा रहा है। इस कार्य  के लिए 35 करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी किया जा चुका है। एयरपोर्ट निर्माण के शिलान्यास  का संभावित कार्यक्रम 15 फरवरी प्रस्तावित है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का  रीवा दौरा प्रस्तावित है। इसमें एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम शामिल किया गया है। 

इसे भी देखें: विकास यात्रा को बदनाम करने का मंसूबा! जनपद अध्यक्ष के पति ने सवाल उठाने पर की मारपीट, दर्ज हुई एफआईआर

72 सीटर प्लेन की आवाजाही हो जाएगी शुरू 

संभावित कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल तथा कलेक्टर मनोज पुष्प ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। तैयारी बैठक में शुक्ल ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट विंध्य के विकास को नई गति देगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया तथा मुख्यमंत्री एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं। अभी रीवा हवाई पट्टी के विस्तार का कार्य शुरू किया जा रहा है। 14 सौ मीटर की हवाई पट्टी को मजबूत करने का कार्य शुरू होने जा रहा है। यह निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद रीवा में हवाई सेवा शुरू हो सकती है। यहां शीघ्र ही 72 सीटर प्लेन की आवाजाही शुरू हो जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही जारी है। वर्तमान में उपलब्ध भूमि के अलावा 255 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसकी कार्यवाही एक माह में पूरी हो जाएगी। बैठक में आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी केके गर्ग, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेंद्र शुक्ल तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ  इंडिया के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved