एटीएम बूथ में फ्राड करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, बिहार से आकर करते थे वारदात, जानिए पूरा मामला

Saturday, 4 February 2023

/ by BM Dwivedi

Disclosure of inter-state gang doing fraud in ATM booth: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम में समान थाना पुलिस ने एटीएम बूथ में फ्राड करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया। पुलिस का दावा रहा कि एटीएम से फ्राड करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। कहानी बयां करने के दौरान जिले के दोनों एएसपी के साथ ही शहर एसपी भी मौजूद रहीं। एटीएम बूथ रहे फ्राड करने वाले गिरोह के पकडऩे का पुलिस के दावे में उस समय पेंच फंस गया जब पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट कुछ और ही बयां कर रहा था और पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही थी। पत्रकारों द्वारा उठाये गये सवाल पर पुलिस की ओर से कोई सार्थक जवाब निकल कर सामने नहीं आया। मजे की बात तो यह रही कि प्रेस नोट में एटीएम बूथ में फ्राड करने वाले गिरोह को पकडऩे में अपने आला अधिकारियों के मार्गदर्शन, निर्देशन का बखूबी महिमा मंडन का उल्लेख था। बताया कि समान थाना की पुलिस टीम ने एटीएम बूथ में फ्राड करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को पकड़ा जो बिहार के निवासी है। जबकि प्रेस नोट बताता है कि आरोपियों को सतना जिले की पुलिस ने पकड़ा था। जिनको प्रोडेक्शन वारंट के जरिये रीवा तलब कर गिरफ्तारी सुमार की गई।

इसे भी देखें : बड़ी ही बेरहमी से लिया बदनामी का बदला, 16 साल के लड़के ने 58 साल की महिला का किया ऐसा हश्र कि रूह कांप जाये

खाते से उड़़ा दिये 1 लाख 15 हजार, पुलिस के साथ नहीं लगा एक भी डब्बल

एसपी से लेकर सीएसपी तक के मार्गदर्शन, निर्देशन में पकड़े गये गिरोह ने 21 जनवरी 23 को समान थाना क्षेत्र के हाल शारदापुरम निवासी थाना शाहपुर राजाधौ राकेश कुमार मिश्रा पिता रामपाल मिश्रा के खाते से 1 लाख 15 हजार रूपये उड़ा दिये थे। आश्चर्य की बात यह है कि पकड़े गये गिरोह से पुलिस ने एक भी डब्बल बरामद नहीं किया। फिलहाल पुलिस के प्रेसनोट पर इस बात को बयां कर रहे है कि राकेश कुमार मिश्रा के साथ एटीएम बूथ में फ्राड कर रूपये निकालने वाले बदमाश विक्की कुमार भूमिहार पिता सुबोध सिंह भूमिहार 24 वर्ष निवासी बासर थाना अतरी जिला गया बिहार, वंदन कुमार भूमिहार पिता उमेश सिंह भूमिहार 24 वर्ष निवासी बैजनाथपुर थाना बजीरगंज जिला गया बिहार एंव गुलशन कुमार सिंह भूमिहार पिता टुनटुन सिंह भूमिहार 23 वर्ष निवासी रोशना थाना फतेहपुर जिला गया बिहार को मय कार क्रमांक बीआरओ 1 ईएक्स 9552 के अमरपाटन पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जो पूछतांछ में रीवा में वारदात करने की बात स्वीकार की थी। रीवा पुलिस ने वारंट के जरिये तलब कर जब तीनों आरोपियों से पूछतांछ की तो आरोपियों ने बताया किया जबलपुर जेल में बंद अपने साथी अभिषेक भूमिहार के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved