रीवा समान थाना से चंद मीटर दूर संचालित ब्यूटी पार्लर में संचालिका ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 5 बजे ब्यूटी पार्लर की संचालिका कृति सिंह पिता जयपाल सिंह 26 वर्ष निवासी यूपी मथुरा हाल समान थाना क्षेत्र रीवा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका सुसाइड करने के पूर्व अपनी सहेली से दूरभाष पर बात की थी और बताया कि वह काफी तनाव में है। पुलिस ने बताया कि मृतिका के माता-पिता दो दिन पूर्व मथुरा यूपी एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गये हुये थे। घटना के संबंध में पुलिस मर्ग कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
No comments
Post a Comment