केंद्रीय जेल रीवा में प्रहरी ही दे रहा था चोरी की वारदातों को अंजाम, तबादले के बाद भी जमा है रीवा में

Friday, 10 February 2023

/ by BM Dwivedi

जेल प्रशासन के हाथ लगा चोरी करते हुये जेल प्रहरी

रीवा. केंद्रीय जेल रीवा में लगातार चोरी को अंजाम देकर जेल प्रशासन की नींद उड़ाने वाला कोई और नहीं जेल प्रहरी ही निकला। बुधवार के दिन जेल प्रशासन द्वारा उसे रंगेहाथ दबोच लिया गया। चोरी के आरोपी जेल प्रहरी को अमहिया पुलिस के हाथों सुपुर्द कर दिया गया। जेलर राघवेश अग्रिहोत्री ने बताया कि चोरी के आरोप में जेल प्रहरी राजनारायण कोल पिता मुन्नीलाल कोल निवासी जैतहरी जिला शहडोल को पकड़ा गया है। जेलर ने बताया कि बीते पंद्रह दिनों से जेल परिसर के बाहर लगातार चोरी हो रही थी। कभी लोहे के छड़ चोरी जाते तो कभी पंखे और बिजली के तार। यहां तक की गौशाला में रखे मवेशियों के खाने का बर्तन भी चोरी हो जाता था। बुधवार की सुबह जेल प्रहरी राजभान कोल गौशाला सूना पाते हुये घुस गया और वहां अंदर रखा गंजा लेकर बाहर निकल गया। जिस पर एक जेल प्रहरी की नजर जा पड़ी। जेल प्रहरी ने अन्य जेल प्रहरियों के सहयोग से उसे धर दबोचा।  जिसे अमहिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। 
इसे भी देखें : विकास यात्रा के मंच पर विधानसभा अध्यक्ष से उलझीं जनपद अध्यक्ष, मचासीन लोगों को कराना पड़ा हस्तक्षेप, जानिये पूरा मामला

रीवा जेल से कार्यमुक्त

जेलर में बताया कि जेल प्रहरी राज नारायण कोल के आचरण को देखते हुये जेल प्रशासन की शिकायत पर उसका तबादला रीवा केंद्रीय जेल से जबलपुर केंद्रीय जेल के लिए कर दिया गया था। तबादला आदेश 9 अक्टूबर 22 में हुआ था लेकिन आज तक जेल प्रहरी ने जबलपुर जेल में अपनी आमद नहीं दी। जबकि उसे रीवा जेल से कार्यमुक्त कर दिया गया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved