आज निकालेंगे कैंडल मार्च व करेंगे भूख हड़ताल
रीवा. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वेटरनरी कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं पिछले १४ दिन से हड़ताल पर है। छात्रों ने एलान किया है कि 24 फरवरी से वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे। छात्रों का कहना है कि सरकार वायदा करके भूल जाती है। इनके द्वारा छात्रवृत्ति राशि बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश में वेटनरी कॉलेजों में सीट बढ़ाने की मांग की जा रही है।
Also Read: लघु एवं मध्यम उद्योगों से ही आएगी औद्योगिक क्रांति, युवाओं को उपलब्ध होंगे रोजगार के अवसर
दी जा रही सबसे कम छात्रवृत्ति राशि
छात्रों ने बताया कि सरकार अपने आप को गाय हितैषी बताती है, लेकिन उन्हीं के उपचार करने वाले छात्रों को पीजी करने के दौरान भी सबसे कम छात्रवृत्ति राशि दी जा रही है। जिसके चलते उन्हें घर से आज भी खर्च उठाना पड़ता है। छात्रों ने कहा कि अब वह कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और भूख हड़ताल पर रहेंगे। छात्रों ने विगत दिनों रीवा पहुंचे सीएम को भी ज्ञापन सौंपा है। प्रदर्शन में वेटनरी कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
No comments
Post a Comment