रोजगार दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन युवाओं से संवाद किया।
रीवा. युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा पात्र हितग्राहियों को हितलाभ प्रदाने करने के उद्देश्य से रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन युवाओं से संवाद किया। स्थानीय कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं कलेक्टर मनोज पुष्प ने 3746 हितग्राहियों को दस लाख रुपए से अधिक का हितलाभ वितरित किया।Also Read: वेटरनरी कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं पिछले 14 दिन से हड़ताल पर, जानिये क्यों कर रहे प्रदर्शन
स्वरोजगार से जोडऩे के प्रयास प्राथमिकता से किए जा रहे
इस अवसर पर पूर्वमंत्री शुक्ला ने कहा कि लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना से जिले में औद्योगिक क्रांति आएगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। कहा कि अधोसंरचना विकास के साथ स्वरोजगार से जोडऩे के प्रयास प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। वहीं कलेक्टर ने कहा कि युवा स्वरोजगार स्थापना के लिए आगे आएं और बदलते हुए रीवा की उड़ान को बुलंदियों तक ले जाने में सहभागी बनें। उन्होंने बताया कि गत 3 माह में जिले में 100 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण वितरित किए गए। कार्यक्रम को क्षेत्रीय प्रबंधक यूनियन बैंक मार्कण्डेय यादव ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र यूबी तिवारी ने बताया कि रीवा जिले में अभी तक 4 स्वरोजगार दिवस आयोजनों में 11259 हितग्राहियों को 27013.95 लाख रुपए के हितलाभ वितरित किए गए। इस अवसर पर हितग्राहियों गायत्री सोनी, प्रेमप्रकाश जायसवाल, विनीत सोनी, उपेंद्र मिश्रा एवं साजिद अंसारी को प्रतीक स्वरूप हितलाभ वितरित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, जिला पंचायत सहकारिता एवं उद्योग समिति की सभापति सरिता शर्मा, उपसंचालक रोजगार अनिल दुबे सहित विभागीय अधिकारी तथा बैंकर्स व हितग्राही उपस्थित रहे।
Also Read:कुमार विश्वास को आरएसएस पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, हंगामा बढ़ने पर मांगनी पड़ी मांफी!
उद्यमियों का किया गया सम्मान
इस दौरान उद्यमी अरविंद कुशवाहा, आशीष विशेन, आदिल खान, रत्ना मिश्रा, मोहम्मद सलमान और पार्थ पाण्डेय को पूर्वमंत्री शुक्ल एवं कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा उद्यमियों ने अपने अनुभव भी साझा किए और युवाओं को अपना उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया।
बैंक अधिकारी हुए सम्मानित
स्वरोजगार योजनाओं में अधिक ऋण स्वीकृत कर युवाओं को उद्यम स्थापना में सहयोग देने वाले विभिन्न बैंक अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमे मनोज कुमार कुशवाहा यूबीआई, संतोष कुमार त्रिपाठी एचडीएफसी बैंक, सुमन कुमार यूबीआई मऊगंज, मनीष टेकाम इंडियन बैंक गढ़, हेमंत मिश्रा यूबीआई चोरहटा, रंजीत झा यूबीआई सिरमौर चौराहा, अनिल कुमार यूबीआई अनंतपुर, आशीष रंजन यूबीआई खुटेही, आदित्य तिवारी बैंक ऑफ बड़ौदा, विप्लव चंद्रा सेंट्रल बैंक तथा सुमित कुमार स्टेट बैंक मुख्य शाखा शामिल रहे।
No comments
Post a Comment