पूर्व मुख्यमंत्री एंव प्रदेश अध्यक्ष को कराया अवगत
रीवा। पूर्व विधायक सेमरिया अभय मिश्रा पर संगठन ने लगाम कस दी। इतना ही नहीं उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के ब्लाक अध्यक्षों को उपेक्षित कर अपनी डफली अपना राग अलापने पर रोक लगाते हुये संगठन प्रभारी एड. रवि तिवारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 6 फरवरी को जिला ग्रामीण संगठन प्रभारी एड. रवि तिवारी ने पत्र जारी करते हुये कहा कि आप के द्वारा कांग्रेस पार्टी के दिशा निर्देश से हट कर कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इस बात की शिकायत ब्लाक अध्यक्षों ने कांग्रेस पार्टी के संगठन प्रभारी प्रताप भानू शर्मा से की गई है। साथ ही बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को अलग हटकर किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में जनता के बीच कांग्रेस पार्टी का अच्छा संदेश नहीं पहुंच रहा है। इतना ही नहीं जिला ग्रामीण संगठन प्रभारी एड. रवि तिवारी ने पूर्व विधायक अभय मिश्रा को पत्र लिख कर यह जानकारी मांगी गई है कि आप किसके अनुमोदन से अपना अलग से कार्यक्रम जारी किया है। सूत्रों ने तो यहां तक बताया है कि नव नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने भी पूर्व विधायक अभय मिश्रा को पत्र जारी कर उनके द्वारा किये जा रहे मनमानी पर रोक लगाये जाने सहित स्पष्टीकरण मांगी गई है। ये बात कहां तक सच है यह तो शोध का विषय है परंतु इस बात को लेकर चर्चा जोरों से चल रही है।
अपना गढ़ मानते है पूर्व विधायक अभय
सेमरिया विधानसभा को अभय मिश्रा अपना गढ़ मानते है और माने भी क्यों न? सेमरिया विधानसभा की जनता ने भाजपा से एक बार उनको अपना विधायक बनाया और फिर वहीं की जनता से उनकी पत्नी नीलम मिश्रा को भाजपा से विधायक चुना। लगातार दो बार विधायक पद पाने की वजह से अभय मिश्रा सेमरिया विधानसभा को अपना गढ़ मानते है। यही वजह है कि वह रीवा विधानसभा का मैदान छोड़ कर सेमरिया विधानसभा में अपनी ताकत झोंक रहे है। परंतु तब और अब में फर्क पूर्व विधायक अभय मिश्रा को समझ नहीं आ रहा है। तब वह भाजपा से थे और आज कांग्रेस से। कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सिपाहियों को समेट के चलने की बजाय वह नये यूथ एवं नये चेहरे को समेट कर चल रहे। जिसकी वजह से कांग्रेस में ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है।
इसे भी देखें : रीवा में कांग्रेस की राजनीति में आया भूचाल, नव नियुक्त शहर एवं ग्रामीण अध्यक्ष की हवा में लटक गई कुर्सी
इसे भी देखें : रीवा में कांग्रेस की राजनीति में आया भूचाल, नव नियुक्त शहर एवं ग्रामीण अध्यक्ष की हवा में लटक गई कुर्सी
प्रपत्र से हट कर बड़े नेताओं के चेहरे, पूर्व विधायक का चमक रहा चेहरा
प्रदेश अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में एक प्रपत्र जारी किया। जिसमें बड़े नेताओं के चेहरों के साथ ही अपने 16 माह की सरकार में किये गये कार्यो को घर-घर तक पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया है। मजे की बात यह है कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में बंट रहे प्रपत्र में ऊपर तो कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं के चेहरे जगमगा रहे। परंतु प्रपत्र के नीचे लगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, विंध्य के नेता अजय सिंह राहुल सहित अन्य वरिष्ट नेताओं के चेहरे गायब हो गये। और उनके स्थान पर निवेदक का तमगा लगाकर पूर्व विधायक अभय मिश्रा ने सेमरिया की जनता के सामने अपना चेहरा पेश कर दिया। जो विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि जारी हुये प्रपत्र पर फेरबदल किये जाने को लेकर भी संगठन में नाराजगी जताई जा रही है।
No comments
Post a Comment