Rewa News : 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की सजा, 10 हजार का जुर्माना

Wednesday, 1 March 2023

/ by BM Dwivedi

वीरेंद्र सिंह सेंगर, बबली 
रीवा. समाज में हैवान भी रहते है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे हैवानों को परखने और उनसे सर्तक रहने की जरुरत है। हलांकि पकड़े जाने पर न्यायालय द्वारा उनको कठोर सजा से दंडित करती है। उसके बावजूद भी समाज में रहने वाले भेडिय़ों का शिकार मासूम बच्ची बन जाती है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार त्योथर स्थित विशेष न्यायालय (पास्को) ने 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी इंद्रजीत उर्फ छोटू पटेल निवासी चाकघाट को 20 साल की सजा सुनाने के साथ ही 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। 

Also ReadRewa News: एमआईसी की बैठक में हुये हंगामे के बाद शुरू हुई नौटंकी, भाजपा पार्षद इलाज के लिए दिल्ली रेफर

घर के बाहर खेल रही थी बच्ची

शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक धीरज सिंह ने की है। पुलिस के अनुसार 20 अप्रैल 2019 की शाम लगभग 4 बजे बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान आरोपी इंद्रजीत उर्फ छोटू पटेल ने बच्ची को बहलाते हुये अपने घर के अंदर ले गया और उसके कपड़े उतार कर उसके साथ घिनौनी हरकते करने लगा। तभी बच्ची की मां तलाशते हुये उसके घर जा पहुंची और देखा तो उसके होश उड़ गये। बच्ची की मां को देख आरोपी भाग खड़ा हुआ। दरिंदे के हाथ से छूटी बच्ची ने सारी घटना अपने मां को बताई। मां संग बच्ची ने थाना में आकर आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस द्वारा प्रस्तुत प्रकरण की सुनवाई कर मा. न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुये कठोर सजा से दंडित किया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved