Rewa News: एमआईसी की बैठक में हुये हंगामे के बाद शुरू हुई नौटंकी, भाजपा पार्षद इलाज के लिए दिल्ली रेफर

Wednesday, 1 March 2023

/ by BM Dwivedi

वीरेंद्र सिंह सेंगर, बबली 
Ruckus in MIC meeting in Municipal Corporation Rewa:
मध्यप्रदेश के रीवा नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। किसी न किसी मुद्दे को लेकर खींचातानी बनी रहती है। एमआईसी की बैठक में विकास के मुद्दों की चर्चा को छोड़ विवाद का अड्डा बना हुआ है। जब से भाजपा के हाथों महापौर की कुर्सी खिसकी तब से एमआईसी की ऐसी कोई बैठक न हुई होगी जिसमें भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच विवाद न हुआ है। हद तो तब हो गई जब मंंगलवार को आयोजित नगर परिषद की बैठक में महापौर अपना आपा खो बैठे और भाजपा पार्षद पर हमला करने उसकी कुर्सी तक जा बैठे। गनीमत रही कि भाजपा के सभी पार्षद एकजुटता का प्रदर्शन करते हुये महापौर के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। इतना ही नहीं भाजपा पार्षदों का रुख देख अपने महापौर के पक्ष में कांग्रेस के भी पार्षद उतर गये और बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। मजे की बात यह है कि विवाद शांत होने के बाद भाजपा पार्षदों की नौटंकी शुरु हो गई। जिसमें भाजपा पार्षद को सदमा लगने और दिल्ली रेफर किये जाने की खबर निकल कर सामने आ रही है। 

Also ReadRewa News: हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी फरार! जानिए कैसे दिया चकमा

एजेंडा नबंर 5 में हुआ विवाद, भाजपा पार्षद पर महापौर का हमला

परिषद की बैठक शांतिपूर्ण चल रही थी। चार एजेंडो पर सर्वसम्मति बनी। एजेंडा नबंर 5 में वार्ड क्रमांक 10 स्थित मंगल पांडे पार्क में बालीबाल प्रतियोगिता को लेकर चर्चा हो रही थी। वार्ड पार्षद वीरेंद्र पटेल का कहना है कि उनके द्वारा नव निर्मित स्टेडियम में बॉलीबाल प्रतियोगिता करवाये जाने की बात रखी गई तो महापौर अजय मिश्रा बाबा बिफर गये और अश्लील गालियां बकते हुये उन पर हमला किये जाने की नियत से कुर्सी तक आ गये। उनके साथ कांग्रेस पार्षद धनेंद्र सिंह, स्वतंत्र शर्मा सहित कई लोग शामिल रहे। साथ ही बताया कि मनोरंज कर बढ़ाये जाने का विरोध किये जाने पर महापौर ने नाराजगी व्यक्त की। 

Also Readरीवा में फिर बड़ा हादसा, खड़े डंपर में घुसी दर्शनार्थियों से भरी बस, 12 घायल, 2 गंभीर

जनप्रतिनिधि है या ड्रामें बाज?

कांग्रेस के महापौर अजय मिश्रा बाबा और वार्ड क्रमांक 10 के भाजपा पार्षद वीरेंद्र पटेल के बीच विवाद क्या हुआ, राजनैतिक ड्रामा शुरू हो गया। दिन भर चले ड्रामा से यह समझ नहीं आया कि ये जनप्रतिनिधि है या फिर ड्रामेंबाज। भाजपा पार्षद वीरेंद्र पटेल एक निजी हास्पिटल जा पहुंचे। एक्सरे और ब्लड जांच करवाया साथ ही मीडिया को बताया कि डॉक्टर ने उनको उपचार के लिये दिल्ली रेफर दिया। मजे की बात यह है कि इस संबंध में भाजपा पार्षदों के नेताप्रतिपक्ष दीनानाथ वर्मा ने बताया कि पार्षद वीरेंद्र पटेल हार्ट के मरीज है, महापौर द्वारा धमकाये जाने से पार्षद वीरेंद पटेल को सदमा लग गया है, जिसका इलाज करवाने दिल्ली जा रहे। वहीं पार्षद वीरेंद्र पटेल से जब जानकारी ली तो उन्होने कहा कि वह हार्ट के मरीज नहीं है परंतु महापौर के धक्का देने से उनकी हालत बिगड़ गई और डॉक्टर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved