Rewa News: मासूम बच्ची की हत्या कर टुकड़े करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानिये क्यों की थी वारदात

Thursday, 16 March 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पथरी में मिली मासूम बच्ची की हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। कातिल कोई और नहीं बच्ची के रिश्ते का चाचा ही निकला। आरोपी ने हत्या की जो वजह बताई वह न तो एसपी नवनीत भसीन के गले उतर रही और न ही एसडीओपी सिरमौर नवीन तिवारी के। दोनो ही पुलिस अधिकारी अभी घटना की तह तक जाने का प्रयास कर रहे है। संभावना है कि गुरुवार को हत्या के उन राजो से पर्दा उठ सकता है जिसकी पुलिस शंका जता रही है।  बुधवार के दिन एसपी नवनीत भसीन ग्राम पथरी जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर रहे एसडीओपी सहित थाना प्रभारी बैकुंठपुर को वारदात की तह तक जाने के साथ ही कई पहलुओं पर साक्ष्य संकलन किये जाने दिशा निर्देश दिये है।। गौरतलब है कि मंगलवार की शाम लापता बच्ची साधना केवट पिता भरतलाल केवट 10 वर्ष का शव टुकड़ों में खेत पर पाया गया था जो होली की शाम से लापता थी।  जिसकी जानकारी लगने पर एसडीओपी सिरमौर सहित तत्कालीन थाना प्रभारी बैकुंठपुर राजकुमार मिश्रा, थाना प्रभारी श्वेता मौर्य सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंच शव के टुकड़ो को एकत्रित कर कातिल की खोज में जुट गई थी। 

Also Read:Rewa News: दो शातिर अपराधियों पर पड़ा एसपी का कानूनी डंडा, एक पर रासुका दूसरे को जिलाबदर का प्रस्ताव

संदेह के आधार पर लिया हिरासत में खोल दिया राज     

पुलिस ने जब संदेह के आधार पर मृतिका के चचेरे भाई अर्जुन केवट पिता राजमणि केवट 27 वर्ष को हिरासत में ले लिया। पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस के सवालों के आगे आरोपी की जुबान फंस गई और बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने हत्या की वजह आपसी जमीनी विवाद बताया। बताया कि एक जमीन की ऋण पुस्तिका के लिए बच्ची के पिता से सुबह विवाद हुआ था। आरोपी का यह बयान पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस को शंका है कि रंगोत्सव के दिन आरोपी नशे का सेवन किया हो और उसके अंदर का वहशियाना नशे की वजह से जाग गया हो। क्योकि जांच में यह बात निकल कर सामने आई कि रंगोत्सव की शाम आरोपी बच्ची को पैसे देकर कुरकुरे और राजश्री गुटका मंगवाया था। फिलहाल पुलिस घटना के तह तक जा कर साक्ष्य संकलन करने का प्रयास कर रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved