रीवा. एसपी नवनीत भसीन ने जब से रीवा की कमान संभाली है उनकी नजर शातिर अपराधियों पर लगी रही। वैसे तो एसपी नवनीत भसीन के कार्यकाल में कई अपराधियों पर रासुका, जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन बुधवार के दिन एसपी के निर्देश पर रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार यादव और अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने जिन अपराधियों पर कानूनी डंडा बरसाया है वो रीवा जिले के शातिर ही नहीं दुर्दातं अपराधी है। सूत्रों की माने तो मंगलवार के दिन शहर का अपराधी मोनू सिंह पीटीएस रीवा जेल से जमानत पर रिहा है। बताते हैं कि उस पर दो दर्जन से ज्यादा अपराध जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना प्रभारी अमहिया दीपक तिवारी ने जिलाबदर किये जाने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेज दिया है। कयास लगाया जा रहा है कि जिला दंडाधिकारी शीघ्र ही एसपी के प्रतिवेदन पर मोनू सिंह पीटीएस को एक साल के लिए जिले के बाहर रहने का फरमान सुनायेंगे।
Also Read:लिप सर्जरी के बाद अब हिप सर्जरी को लेकर चर्चा में ये हसीना, बदल गया बॉडी शेप! देखें वीडियो
शराब दुकान पर गोली चलना पड़ा मंहगा
दो दिन पूर्व रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के पुरवा स्थित कंपोजिट शराब दुकान में अपराधी लकी उर्फ अमनराग पटेल पिता लाल अनुराग पटेल 32 वर्ष निवासी सोंठा थाना रायपुर कर्चुलियान ने अपने साथी अंकित पटेल पिता संतोष पटेल निवासी देवरी सेंगरान थाना नईगढ़ी के साथ मिल कर गोलियां चलाई थी। इतना ही नहीं दुकान के बाहर भी हवाई फायर कर अपने नाम का दहशत फैलाया। जिस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर मऊगंज से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लकी पटेल के अपराधों की कुंडली निकाल पर थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान ने एसपी के निर्देश पर रासुका की कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने के बाद सलाखों के पीछे डाल दिया। साथ ही फरार कुख्यात अपराधी अंकित पटेल की पुलिस सरगरमी से तलास कर रही है। बताते चले कि फरार आरोपी अंकित पटेल नईगढ़ जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 के जनपद सदस्य संतोष पटेल का पुत्र है।
No comments
Post a Comment