Anurag Thakur On New York Times: शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) सहित विदेशी मीडिया पर निशाना साधा। आरोप लगते हुए ठाकुर ने कहा कि भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। मंत्री ने ट्वीट करते हुए देश और प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए विदेशी मीडिया को जमकर फटकार लगाई। ठाकुर ने लिखा कि, ''न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत के संबंध में कुछ भी प्रकाशित करते समय तटस्थता को बहुत पहले छोड़ दिया था। कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता के सम्बन्ध में न्यूयार्क टाइम्स की तथाकथित राय भारत और उसके लोकतांत्रिक संस्थानों व मूल्यों के बारे में उसके दुष्प्रचार का हिस्सा है। ''
प्रधानमंत्री के बारे में फैला रहे झूठ
अनुराग ठाकुर ( Union Minister Anurag Thakur) ने आगे कहा कि, ''न्यूयार्क टाइम्स व अन्य विदेशी मीडिया द्वारा भारत और हमारे लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में झूठ फैला रहे हैं. इस तरह के झूठ लंबे समय तक नहीं चल सकते.'' उन्होंने एक अन्य ट्वीट भी किया जिसमे कहा कि, ''कुछ विदेशी मीडिया भारत और हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ द्वेष पाल रहे हैं और लंबे समय से हमारे लोकतंत्र और बहुसंख्यक समाज के बारे में झूठ फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि, भारत में प्रेस की स्वतंत्रता अन्य मौलिक अधिकारों की तरह ही पवित्र है।''
Also Read: Skin Care Tips: होली में रंग खेलने के बाद चेहरे पर चाहिए पहले जैसा निखार, तो आजमाइये ये उपाय
प्रेस की आजादी को लेकर फैलाया गया झूठ निंदनीय
Union Minister Anurag Thakur ने एक कहा कि, ''भारत में लोकतंत्र और हम लोग बहुत परिपक्व हैं और हमें इस तरह के एजेंडे से चलने वाले मीडिया से लोकतंत्र के व्याकरण को सीखने की जरूरत नहीं है. एनवाईटी के द्वारा कश्मीर में प्रेस की आजादी को लेकर फैलाया गया झूठ निंदनीय है। ऐसी मानसिकता को भारतीय भारत की धरती पर चलाने की अनुमति नहीं देंगे.''
No comments
Post a Comment