शादी की रस्मों के बीच दुल्हन के साथ हुआ बड़ा हादसा, साली को दूल्हे संग लेने पड़े सात फेरे

Wednesday, 1 March 2023

/ by BM Dwivedi

Bride dies during marriage, married to sister: घर में चारों ओर खुशी का माहौल था बेटी की विवाह की रस्में चल रही थी, तभी अचानक दुल्हन बेहोश हो गई। दरअसल उसे दिल का दौरा पड़ गया, जिससे लड़की की शादी के दिन ही मौत हो गई। घटना गुजरात के भावनगर के सुभाषनगर इलाके की है। जहां शादी समारोह के दौरान दिल का दौरा पडऩे से एक दुल्हन की मौत हो गई। लेकिन उसके बाद जो हुआ वह बेहद हैरान कर देने वाला है। यह वाकया  भावनगर के भगवानेश्वर महादेव मंदिर के पास का है। यहां नारी गांव के रहने वाले राणाभाई बूटाभाई अलगोटार के बेटे विशाल की शादी जिनाभाई राठौर नामक व्यक्ति की बेटी हेतल से हो रही थी। बताया गया कि हेतल शादी की रस्मों के दौरान बेहोश हो गईं। उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पडऩे से उसका निधन हो गया।

Also Readभारत को मिला GSMA गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023, जानिए किस उपलब्धि के लिए हासिल हुआ ये पुरस्कार

शादी का दिन दुल्हन के लिये हो गया आखिरी दिन

इस घटना से दुखी हेतल के परिवार वाले जब सदमे में थे, तो रिश्तेदारों और समाज के लोगों ने एक अलग ही विचार रख दिया। कहा कि शादी का उत्सव चलता रहा है, ऐसे में सुझाव दिया कि दुल्हन की छोटी बहन को उसकी जगह विशाल से शादी करा दी जाये। रिश्तेदारों के दबाव में दुल्हन के गुजर जाने पर परिवार ने उसकी छोटी बहन की शादी दूल्हे से कराने को राजी हो गया और शादी की आगे की रस्में पूरी हुईं। खबरों के मुताबिक, शादी समारोह होने तक हेतल के शव को कोल्ड स्टोरेज में रखवा दिया गया था। 

Also Readएक मार्च से बदल गए कई नियम, लोगों की जेब पर पड़ेगा बुरा बसर, जानिये क्या-क्या किये गये बदलाव

सोशल मीडिया में छिड़ी बहस

बेटी की मौत पर सदमे में डूबे परिवार को सांत्वना देने की बजाय समाज के सदस्यों ने उन्हें दुल्हन के बिना दूल्हे और उसके परिवार को नहीं जाने देने के लिये राजी किया। इस घटना को लेकर अब बहस छिड़ गई है। इस घटना को लोग काफी अनुचित मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक महिला ने ट्विटर पर लिखा, "दिल का दौरा पडऩे से दुल्हन की मौत हुई, लेकिन रिश्तेदारों ने शोक में डूबे परिवार को दूल्हे को 'खाली हाथ' न भेजने के लिए मनाया और मृत लड़की की बहन की शादी दूल्हे से करा दी। यह भला कैसे उचित है।" इसी तरह कई अन्य लोग भी इस घटना को अनुचित ठहरा रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे सही भी कह रहे हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved