शादी का दिन दुल्हन के लिये हो गया आखिरी दिन
इस घटना से दुखी हेतल के परिवार वाले जब सदमे में थे, तो रिश्तेदारों और समाज के लोगों ने एक अलग ही विचार रख दिया। कहा कि शादी का उत्सव चलता रहा है, ऐसे में सुझाव दिया कि दुल्हन की छोटी बहन को उसकी जगह विशाल से शादी करा दी जाये। रिश्तेदारों के दबाव में दुल्हन के गुजर जाने पर परिवार ने उसकी छोटी बहन की शादी दूल्हे से कराने को राजी हो गया और शादी की आगे की रस्में पूरी हुईं। खबरों के मुताबिक, शादी समारोह होने तक हेतल के शव को कोल्ड स्टोरेज में रखवा दिया गया था।
सोशल मीडिया में छिड़ी बहस
बेटी की मौत पर सदमे में डूबे परिवार को सांत्वना देने की बजाय समाज के सदस्यों ने उन्हें दुल्हन के बिना दूल्हे और उसके परिवार को नहीं जाने देने के लिये राजी किया। इस घटना को लेकर अब बहस छिड़ गई है। इस घटना को लोग काफी अनुचित मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक महिला ने ट्विटर पर लिखा, "दिल का दौरा पडऩे से दुल्हन की मौत हुई, लेकिन रिश्तेदारों ने शोक में डूबे परिवार को दूल्हे को 'खाली हाथ' न भेजने के लिए मनाया और मृत लड़की की बहन की शादी दूल्हे से करा दी। यह भला कैसे उचित है।" इसी तरह कई अन्य लोग भी इस घटना को अनुचित ठहरा रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे सही भी कह रहे हैं।
No comments
Post a Comment