अवकाश में जाने के बाद आरोपी उपयंत्री फरार
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उपयंत्री ने खिलाफ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। के महिला थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी उपयंत्री शादी का झांसा देकर कई वर्षों से युवतीसे रेप करता आ रहा था। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि जब भी शादी की बात करती, तो आरोपी टाल देता था। ऐसे में मजबूरन महिला थाने शिकायक लेकर पहुंची।
Also Read: शादी की रस्मों के बीच दुल्हन के साथ हुआ बड़ा हादसा, साली को दूल्हे संग लेने पड़े सात फेरे
मेडिकल में रेप की पुष्टि
युवती द्वारा की गई शिकायत जांच करने पर सही पाई गई है। महिला पुलिस ने पीडि़ता के बयान लेकर मेडिकल चेकअप कराया है। जिसमें रेप की पुष्टि होने पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी उपयंत्री फरार है। वह जनपद कार्यालय से अवकाश पर चल रहा है। इधर महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा साइबर सेल की सहायता से आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दी है।
मकसद पूरा होने के बाद मुकरा
पुलिस के मुताबिक 28 फरवरी को अनुराग मिश्रा (30) निवासी सतना, संविदा उपयंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया गया है। उसने अपने परिचित की 28 वर्षीय युवती के साथ रेप किया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार पीडि़ता से संबंध बनाए। मकसद पूरा होने के बाद आरोपी ने युवती से दूरी बना ली। युवती ने कई बार संपर्क किया, लेकिन वह टालता रहा और फिर शादी करने से मुकर गया। ऐसे में युवती अपने परिजनों से शादी के नाम पर दुष्कर्म की बात बताई। जिसके बाद परिजन युवती को लेकर महिला थाने गए और एफआईआर दर्ज कराई।
No comments
Post a Comment