IAS Success Story: यूपीएससी (UPSC) यानी संघ लोक सेवा आयोग (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) की परीक्षा को पास करना कोई आसान काम नहीं होता है। इसे पास करने के लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लाखों उम्मीदवार हर साल इसकी परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही इसे पास कर पाते हैं। वहीं कुछ बिरले लोग ऐसे भी होते हैं, जो पहले ही प्रयास में परीक्षा पास करने में सफल होकर टॉप 10 में जगह भी बना लेते हैं। ऐसे ही लोगों में शामिल हैं दिल्ली की रहने वाली सौम्या शर्मा (IAS Topper Saumya Sharma) । जिन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की और टॉप 10 में जगह भी बनाई। इन्होंने कम उम्र में ही अपनी सुनने की क्षमता खो दी थीं। फिर भी हार न मानते हुये वो अपने लक्ष्य की और अडिग रहीं और यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 9वीं रैंक हासिल की थीं।
दिल्ली की रहने वाली सौम्या शर्मा जब महज 16 साल की थीं, तभी उन्होंने सुनने की क्षमता खो दी थी। उन्होंने इसका उपचार भी कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्हें सुनने के लिए हियरिंग एड पर निर्भर रहना पड़ा। लेकिन इस बाधा को सौम्या ने अपने सपनों के बीच नहीं आने दिया। उन्होंने कड़ी मेहनत से पहले ही प्रयास में यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा को अच्छी रैंक के साथ क्रैक कर लिया।
हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी बहुत जरूरी
यूपीएससी (UPSC) की तैयारी से अपने सौम्या (IAS Topper Saumya Sharma) ने दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री पूरी की। इसे बाद उन्होंने 2017 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की। उसी वर्ष प्रीलिम्स की परीक्षा दी वो भी विकलांग कोटा से नहीं बल्कि सामान्य श्रेणी के तहत फॉर्म भरा। सौम्या के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए उचित योजना और रणनीति दो प्रमुख बिंदु थे। सौम्या के मुताबिक यूपीएससी पास करने के लिये हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी बहुत जरूरी है।
यूपीएससी (UPSC) परीक्षा की तैयारी करने वालों को सौम्या (IAS Topper Saumya Sharma) सलाह देती हैं कि वे लेखन के साथ-साथ समाचार पत्र पढऩे का भी भरपूर अभ्यास करें इसके साथ ही वैकल्पिक विषय पर मजबूत पकड़ बनाएं। प्रीलिम्स के साथ-साथ मुख्य परीक्षा की भी तैयारी करें। टॉपर्स के इंटरव्यू सुनें और सुनने के बाद ऐसी रणनीति अपनाएं जो आपको सबसे अच्छी लगे।
No comments
Post a Comment