Rewa News: किसान के बेटे ने रीवा को किया गौरवान्वित, अमेरिका की यूनिवर्सिटी में रिसर्च प्रोफेसर नियुक्त

Saturday, 25 February 2023

/ by BM Dwivedi

वर्तमान में डॉ. पटेल साउथ कोरिया की चुंगनाम नेशनल यूनिवर्सिटी में रिसर्चर

रीवा. जिले के सेमरिया तहसील अंतर्गत ग्राम बरौं निवासी डॉ. अजय कुमार पटेल (Dr. Ajay Kumar Patel) पिता रामयश पटेल का चयन अमेरिका की सेंट लुइस यूनिवर्सिटी में रिसर्च प्रोफेसर के पद पर हुआ है। वर्तमान में डॉ. पटेल साउथ कोरिया की चुंगनाम नेशनल यूनिवर्सिटी में पोस्टडॉक्ट्रल रिसर्चर के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. पटेल का जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ एवं उनकी प्रारंभिक शिक्षा उनके बरौं से हुई। उसके बाद 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई रीवा से पूरी की।

Also Read:108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में बच्चों के कराये जाएंगे नि:शुल्क संस्कार, जानिये पूरा कार्यक्रम

ऐसे तय किया सफलता का सफर 

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड  कम्युनिकेशन ब्रांच से इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने सैटेलाइट इमेज प्रोसेसिंग (रिमोट सेंसिंग) ब्रांच में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे से एमटेक किया। इसके बाद जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूढ़की से पीएचडी किया है। उन्होंने अपने पीएचडी के दौरान सैटेलाइट उपग्रह से प्राप्त रिमोट सेंसिंग डाटा को डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग करके मिट्टी की उर्वरता स्थिति का सफलतापूर्वक आकलन किया था। डॉ. पटेल अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने दादाजी राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, भाई विजय कुमार पटेल एवं पत्नी डॉ. ऋचा सिंह को दिया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved