Kapil Sharma invites PM Modi to appear on his show: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के टीवी शो द कपिल शर्मा शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या दिखाई देंगेे? इस बात का खुलासा करते हुये कपिल शर्मा ने बताया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शो में आने का न्यौता दिया है। इस पर कपिल शर्मा को प्रधानमंत्री ने क्या जवाब दिया, इसके बारे में उन्होंने कहा कि, वह प्रधानमंत्री मोदी से मिल चुके हैं और तब उन्होंने पीएम मोदी अपने कॉमेडी शो में आने के लिये निमंत्रण दिया था। लेकिन उनका कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है, हालांकि उन्हें साफ तौर पर इनार भी नहीं किया है।
पीएम से कब मिले थे कपिल?
कॉमेडियन कपिल शर्मा के मुताबिक जनवरी में उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी। सिनेमा म्यूजियम के उद्घाटन के दौरान वो पीमए मोदी से मिले थे। कपिल ने कहा कि वो पर्सनली जब प्रधानमंत्री से मिला, तो मैंने उनसे कहा कि सर कभी हमारे शो पर भी आइए. पीएम मोदी ने कहा कि अभी तो मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने आने से इनकार नहीं किया है, यदि पीएम मोदी हमारे शो पर आएंगे तो हमारा सौभाग्य होगा।
No comments
Post a Comment