Dead bodies found in the house of husband wife and three daughters: मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन फिर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी और पत्नी की हत्या के बाद पति द्वारा आत्महत्या करने का फिर एक मामला सामने आया है। यह वारदात बुरहानपुर जिले की है। एक बंद घर में रविवार सुबह पांच लोगों के शव बरामद किये गये हैं। प्रारंभिक जांच में अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर के मुखिया ने पत्नी और तीन बेटियों की हत्या के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली है। बतादें कि एक दिन पहले ही भोपाल में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने पत्नी और दो साल के बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी।
घर के अंदर मिले पांच शव
बताया जा रहा है कि बुरहानपुर के नेपानगर में शनिवार को एक बंद घर से पुलिस ने पांच शव बरामद किए हैं। पति का शव फांसी फंदे से लटका रहा था। जबकि उसी कमरे में फर्श पर पत्नी की शव पड़ा था और दूसरे कमरे में तीन बेटियों की लाशें पड़ी थीं। पुलिस के मुताबिक मनोज ने पहले अपनी पत्नी और बेटियों का गला घोंटा और फिर खुद फांसी पर लटक गया।
खिड़ीकी तोड़कर अंदर देखा तो रह गये हैरान
जानकारी के मुताबिक नेपानगर के डवालीखुर्द में मनोज (40) अपनी पत्नी और 3 बेटियों के साथ रहते थे। घर पर ही उसकी किराने की दुकान थी। रविवार सुबह एक पड़ोसी दूध लेने के लिए दुकान पर आया। दुकान बंद होने पर उसने गेट खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। इस बीच एक-दो ग्राहक और आ गए। उन्होंने भी मनोज को पुकारा। लेकिन अंदर से कोई आहट नहीं मिली। कुछ लोगों ने उसे फोन भी लगाया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। अनहोनी की आशंका से लोगों ने उसके घर की खिड़की तोड़कर घर में घुसे, तो सभी हैरान ही रह गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी।
शनिवार रात हुई घटना, मौत का कारण स्पष्ट नहीं
नेपानगर पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घर में मनोज फांसी के फंदे में लटका मिला। उसकी पत्नी साधना (35) उसी कमरे में नीचे पड़ी थी। उसकी तीन बेटियां अक्षरा (10), नेहा (8) और तनु (5) की लाशें दूसरे कमरे में पड़ी थी। अभी इन सब की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पड़ोसियों के मुताबिक कुछ दिन से मनोज सहित पत्नी और बच्चे भी बीमार थे।
No comments
Post a Comment