Mukesh Ambani Chef salary: भारत के सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दौलत के साथ-साथ विनम्र और जमीन से जुड़े होने के कारण भी लोकप्रिय हैं। उनके भोजन की बात करें तो मुकेश अंबानी एक बेहतरीन डेली रूटीन का पालन करते हैं। अंबानी को सामान्य भोजन करना पसंद है। एक आम आदमी की तरह दाल, चपाती, चावल, और सीजनल सब्जी ही उनके खाने में होता है। अंबानी अपने नियमित आहार में यही सब लेना पसंद करते हैं। हलांकि मुकेश अंबानी को थाई फूड भी पसंद हैं, लेकिन उनके रविवार के ब्रंच में साउथ इंडियन फूड जैसे इडली, डोसा और बहुत कुछ शामिल होता है।
हर महीने 2 लाख रुपये वेतन
बताया जाता है कि अपने बेहद बिजी शेड्यूल के बावजूद उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ रात का खाना खाते हैं। यह बात उनकी पत्नी नीता अंबानी पहले ही मीडिया को बता चुकी हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी के रसोइये बावर्ची को अन्य सुविधाओं सहित हर महीने 2 लाख रुपये वेतन (Mukesh Ambani Chef salary) के रूप में दिया जाता है। मुकेश के बावर्ची उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, अंबानी अपने स्टाफ मेंबर्स को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए भी मशहूर हैं। इससे पहले, 2017 में उनके निजी ड्राइवर का भी वेतन सामने आया था। जिसमें पता चला था कि मुकेश का निजी ड्राइवर प्रति माह 2 लाख रुपये कमाता है।
No comments
Post a Comment