पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Former cricketer and Congress leader Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर को कैंसर है। उनका ऑपरेशन होने वाला है। ट्वीट कर उन्होंने यह जानकारी देते हुये बताया कि उनका कैंसर दूसरे स्टेज में है। नवजोत कौर बुधवार को इलाज के लिए डेराबस्सी के एक निजी अस्पताल पहुंचीं। बतादें कि सिद्धू इन दिनों जेल में हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पति की रिहाई को लेकर एक भवुक पोस्ट लिखा है।
Also Read:MP में गेंहू के उपार्जन के लिए किए गए नए प्रावधान, जानिये किसानों को क्या होगी सुविधा
यह किया पोस्ट
नवजोत ने ट्वीट में लिखा कि, ''वह ऐसे अपराध के लिए जेल में हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं है। इसमें जो भी शामिल हैं, उन्हें माफ कर दीजिए। आपकी रिहाई का इंतजार बेहद कष्टदायक है। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन उसकी परीक्षा बार-बार होती है। कलयुग है।'' वह आगे लिखती हैं कि , ''माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर स्टेज दो पर है। इसके लिए किसी को भी दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह ईश्वर की मर्जी है।''
Also Read:लाड़ली बहना योजना के केवाईसी अपडेशन के लिये सीएससी द्वारा जिलेभर में लगाये जा रहे शिविर
अप्रैल में सिद्धू की रिहाई की अटकलें
बतादें कि अच्छे व्यवहार के चलते जनवरी में उनकी रिहाई की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। लेकिन पंजाब की सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इस पर विचार नहीं किया और न ही राज्यपाल ने अभी तक रिहाई के फाइल पर साइन किए हैं। पति की रिहाई में की जा रही देरी को लेकर नवजोत कौर ने आम आदमी पार्टी सरकार को ट्वीटर पर खूब खरी खोटी सुनाई थी। अब एक अप्रैल को सिद्धू की रिहाई की अटकलें लगाई जा रही हैं। बतादें कि सुप्रीम कोर्ट ने रोड रेज के 34 साल पुराने मामले में सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई थी।
No comments
Post a Comment