स्कूल की कक्षा में घुसकर छात्रा के माता-पिता ने टीचर को बुरी तरह से पीट दिया। मामले में छात्रा के माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है। जिसका वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा को पीटने के आरोप में माता-पिता ने शिक्षक पर हमला कर दिया, जबकि शिक्षिक इन आरोपों से इनकार किया है। यह मामला तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के एक स्कूल का बताया जा रहा है। पीडि़त शिक्षक की पहचान आर भारत के रूप में हुई है। इस पूरे मामले का तीन मिनट के एक वीडियो सामने आया है जिसमें दंपति को कक्षा में घुसते हुए और शिक्षक से बहस करते हुए देखा जा सकता है।
Also Read:कैंसर से जूझ रही नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने जेल में बंद पति के लिए लिखा भावुक पोस्ट
जानिये पूरा मामला
बच्ची की मां सेल्वी कहती हैं, "बच्चों को इस तरह से पीटना गैरकानूनी है। तुम्हें ये अधिकार किसने दिया? मैं तुम्हें चप्पलों से पीटूंगी।" इस दौरान छात्रा के पिता शिवलिंगम कक्षा में घुसते हैं और शिक्षक को पीटना शुरू कर देते हैं। पुलिस ने इस मामले में दंपति और बच्चे के दादा मुनुसामी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों पर मारपीट, आपराधिक धमकी, साजिश रचने और एक सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी से रोकने का मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक शिक्षिक ने सात वर्षीय छात्रा को सीट बदलने के लिए कहा था, क्योंकि वह पढ़ाई में ध्यान नहीं दे रही थी और अन्य बच्चों से लड़ रही थी। बच्ची सीट बदलते समय गिर गई थी। छात्र घर जाकर अपने दादा से शिकायत की कि शिक्षक ने उसे पीटा है।
No comments
Post a Comment