लाडली बहना योजना के इ-केवाइसी अपडेशन में लापरवाही पर की गई करवाई !

Wednesday, 29 March 2023

/ by BM Dwivedi


चालीस फीसदी से कम की गई केवाइसी, लापरवाही आई सामने

रीवा. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाडली बहना योजना के पात्र महिलाओं के इकेवाइसी अपडेशन  का कार्य सभी उचित मूल्य की दुकानों में किया जा रहा है। लेकिन केवाइसी अपडेशन में लापरवाही बरतने वाले रीवा नगर निगम क्षेत्र के 8 सेल्समैनों तथा समिति प्रबंधकों को जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पाण्डेय ने कारण बताओ नोटिस दिया है।

Also Readसजा सुनाये जाने के बाद अतीक अपने भाई अशरफ से गले मिलकर रोने लगा! जानिए क्या मिली सजा
शासन के निर्देशों की अवहेलना

बताया कि इन सभी 8 दुकानों में ई केवाईसी अपडेशन का काम 40 प्रतिशत से कम है। इसे गंभीर लापरवाही तथा शासन के निर्देशों की अवहेलना मानते हुए उचित मूल्य दुकान के निलंबित अथवा निरस्त करने तथा सेल्समैन द्वारा जमा प्रतिभूति राशि को राजसात करने का नोटिस दिया गया है। नोटिस का दो दिन की समय सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सेल्समैन तथा प्रबंधक प्राथमिक सहकारी भण्डार वार्ड क्रमांक एक, वार्ड 13, वार्ड 15, वार्ड 18 को नोटिस दिया है। इसी तरह सोनिया महिला बहुउद्देश्शीय वार्ड 21, सरस्वती महिला प्राथमिक सहकारी भण्डार वार्ड 2, श्रीराम प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार वार्ड15  तथा शांति महिला प्राथमिक सहकारी भण्डार वार्ड 9 को नोटिस दिया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved