बंदी की उपचार को उपचार के दौरान मौत
रीवा. एसजीएमएच में उपचार के दौरान सजायाफ्ता बंदी राजू शुक्ला पिता ईश्वरदीन 40 वर्ष निवासी ग्राम जामू पाली गर्गन टोला थाना बैकुंठपुर की मौत हो गई। शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। जिसका पीएम बुधवार को किया जायेगा। बताया गया कि मंगलवार की शाम बंदी खाना खा कर आराम कर रहा था तभी अचेत हो गया। हालत नाजुक देखते हुये तत्काल जेल एम्बुलेंस से जेल प्रशासन द्वारा उपचार के लिए एसजीएमएच (SGMH rewa) भेजा गया। जहां उपचार के दौरान बंदी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इसके पूर्व भी 4 मार्च को बंदी की तबियत खराब हो जाने पर उपचार के लिए एसजीएमएच भेजा गया था। जहां स्वास्थ्य लाभ मिलने के उपरांत वापस जेल ले आया गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment