Rewa News: जनपद सदस्य के पुत्र ने शराब दुकान में की ताबड़तोड़ फायरिंग! सेल्समैन का हुआ बुरा हाल, जानिए पूरी घटना

Wednesday, 15 March 2023

/ by BM Dwivedi

वीरेन्द्र सिंह सेंगर बबली
Rapid firing in liquor shop: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नईगढ़ी जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 9 संतोष कुमार पटेल ने अपने साथी शातिर बदमाश के साथ रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में संगीन वारदात को अंजाम दिया। आरोपी अंशुल पटेल निवासी देवरी सेंगरान थाना नईगढ़ी सहित लकी पटेल निवासी सोंठा थाना रायपुर कर्चुलियान की पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग साढ़े दस बजे सोंठा निवासी लकी पटेल और नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी सेंगरान से ननिहाल पुरवा आये अंशुल पटेल ने पुरवा स्थित शराब दुकान में ताबड़तोड़ गोली बरसा दी। पिस्टल से निकली गोलियां दुकान के अंदर रेक में रखी शराब की बोतलो से टकराई। जिससे बोतले चकनाचूर हो गई।

Also Read:जियो कंपनी के कस्टमर केेयर को किया फोन! और खाते से निकल गये 89 हजार रूपय, जानिये पूरा मामला

काउंटर के नीचे छुपे कर्मचारी  

बताया जाता है कि घटना के वक्त शराब दुकान में सेल्समैन शुभम सिंह चौहान निवासी सेमरिया सहित कर्मचारी श्याम सिंह बघेल और लकी सिंह बघेल दोनो निवासी अहिरगांव जिला सतना मौजूद रहे। बदमाशों को दुकान की ओर पिस्टल तान कर आते देख शराब कर्मचारी काउंटर के नीचे जा छुपने लगे तभी आरोपियों ने गोलियां बरसा दी। गनीमत रही कि पिस्टल से निकली गोलियां किसी भी कर्मचारी को नहीं लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नीले रंग की सिफ्ट कार एवं बाइक में सवार होकर फरार हो गये। 

Also Read:7 दिन बाद टुकड़ों में मिली 10 वर्षीय बच्ची की लाश, आखिर किसका शिकार बनी मासूम?

वारदात के पहले बदमाशों ने ली थी एक अद्धी शराब

बताया जाता है कि दोनो बदमाश शराब दुकान पहुंचे।  सेल्समैन को रूपये देकर अद्धी शराब खरीदी और पीने चले गये। लगभग एक घंटे बाद आये तो पहले दुकान के सामने खड़े होकर पिस्टल से हवाई फायर कर दहशत फैलाई। फिर उसके बाद दुकान के अंदर दनादन दो-तीन फायर झोंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये।

Also Read:आबकारी अमले को देख लुटेरों के छूटे पसीने, एक की मौके पर मौत, दो गंभीर, एक हुआ गायब, जानिये पूरा मामला

एक आरोपी लगा पुलिस के हत्थे

घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलिया पुष्पेंद यादव सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। वस्तु स्थित से अवगत होते ही आरोपियों की तलास में पुलिस टीम दर-ब-दर दबिस देने लगी। आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने हर हथकंडे अपनाये लेकिन आरोपी पुलिस के चंगुल में नहीं आ रहे थे। सूत्रों ने बताया कि एक आरोपी को रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने सिरमौर चौराहे से उस वक्त धर दबोचा जब वह अपने ससुर के साथ मौजूद रहा। हलाकि इस बात की पुष्टि समाचार पत्र नहीं करता।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved