MP News: पत्नी व दो साल के बेटे की नृशंस हत्या कर एसआई ने ट्रेन से कटकर दी जान, जानिये वारदात की वजह

Sunday, 12 March 2023

/ by BM Dwivedi

SI committed suicide by killing wife and two year old son: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में एक संसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने पत्नी व दो साल के मासूम बेटे की बका से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी खुदकुशी कर ली। पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद, एसआई रात में मिसरोद रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। रेल पटरी के किनारे खड़ी मिली सरकारी बाइक के आधार पर पुलिस जब घर उसके घर पहुंची, तो पत्नी और बच्चे के शव बरामद हुए। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इस खौफनाक वारदात से परिजन और पड़ोसी हैरान हैं। फिलहाल पुलिस किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है। मृतक सुरेश तायडे 2017 बेच का सब इंस्पेक्टर था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read:पिता ने बड़ी ही बेरहमी से की दो मासूम बच्चों की हत्या, जंगल में बरामद हुए शव

पुलिस घर पहुंची तो मिले शव

एसीपी कोलार सुरेश दामले के मुताबिक मूलत: आगर-मालवा निवासी सुरेश कुमार खांगुड़ा (32) एसआई थे और कोलार रोड की राजवैध कालोनी स्थित मकान नंबर एफ-53 में किराए से रहते थे। एसआई के परिवार में पत्नी कृष्णा खागुड़ा (28) और दो साल का बेटा ईवान था ईवान का आने वाली 17 मार्च को दूसरा जन्मदिन है। शुक्रवार- शनिवार की रात मिसरोद रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर सुरेश कुमार का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। बाइक नंबर के आधार पर शिनाख्त होने के बाद शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पुलिस कोलार स्थित सुरेश के घर पहुंची, तो पत्नी कृष्णा और ईवान के शव पड़े मिले।

Also Read:एक फूल के दो माली, एक के गले में आई वरमाला, दूसरे पर दुष्कर्म का आरोप, जानिये पूरा मामला


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved