MP News: एक फूल के दो माली, एक के गले में आई वरमाला, दूसरे पर दुष्कर्म का आरोप, जानिये पूरा मामला

Sunday, 12 March 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. युवाओं में प्यार का प्रचलन काफी है। कदम जब जवानी के दहलीज की ओर बढ़ते है तो आंखे हमसफर की तलास में भटकने लगती है। कई तो प्यार के सफर में कामयाब हो जाते है और कई ऐसे भी प्रेमी युगल है जिनकी जिंदगी में प्यार एक अभिशाप बन जाता है। आशिक पर शादी का झांसा देकर, बहला-फुसला कर या फिर दहेज सहित ब्लैकमेल कर दैहिक शोषण किये जाने जैसे आरोप का सामना कर गुजरे दिन सलाखों के पीछे बैठ कर याद करना पड़ता। ऐसा नहीं है कि खाकी को इस बात का एहसास नहीं लेकिन खाकी भी कानून के हाथों बेवस और लाचार है। हाल ही में एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक ही फूल के दो माली थे। हालात ने ऐसा मोड़ लिया कि एक के गले में वरमाला पडऩे जा रही है और दूसरा बलात्कार के आरोप में पुलिस से छिपते हुए भाग रहा है। 

Also Read:तीसरी बीबी ने गर्लफ्रेंड को चप्पलों से पीटा, फिर भी कर ली शादी, महेश बाबू के भाई ने चौथी बार लिये सात फेरे!

साथ काम करने वाले कर्मचारी पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

पुलिस रीवा से लेकर बुदेलखंड तक उसकी तलास में खाख छान रही है। लेकिन वह पुलिस की पकड़ से कोसो दूर दिखाई दे रहा है। यह बात महिला थाना से निकल कर सामने आई। सूत्र ने बताया कि रीवा जिले के एक हास्पिटल की नर्स ने वहीं के कर्मचारी पर दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का आरोप लगाया है। बताया कि बुदेलखंड निवासी आरोपी से उसकी शादी तय हुई थी। आरोपी उसे अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। वहीं नर्स ने पुलिस से यह भी बताया कि आरोपी के घर जब उसके परिवार के लोग तिलक लेकर गये तो हीरे की अंगूठी न होने से आरोपी ने रिश्ता तोड़ दिया। कानून के हाथों बंधी पुलिस ने उसके साथ एक ही अस्पताल में काम करे कर्मचारी के विरूद्ध दुष्कर्म किये जाने के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। इतना ही नहीं बताया जाता है आरोपी की तलास में पुलिस का एक जत्था बुदेलखंड की ओर रवाना भी हो गया है। 

Also Read:बॉलीवुड की इन हसीनाओं के निकनेम सुनकर छूट जाएगी हंसी, किसी को बुलाते हैं 'नुष्केश्वरी' तो किसी को 'जिराफ'

एक से प्यार और शादी की बात, तभी दूसरे ने मारी इंट्री

पुलिस सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिले के एक अस्पताल में पदस्थ नर्स भी बुदेलखंड की रहने वाली है। जिसका प्रेम प्रसंग बुदेलखंड निवासी युवक से चलने लगा था। दोनो के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि शादी की बात तय हो गई। सगाई भी हो गई तिलक की तारीख भी निश्चित हो गई। इस बीच नर्स के दूसरे प्रेमी ने इंट्री मार दी, मजे की बात कि दूसरा प्रेमी भी उसी अस्पताल का कर्मचारी था जिस अस्पताल में महिला नर्स थी। बताया तो यह भी जा रहा है कि नर्स का प्रेम प्रसंग दोनो युवकों से चलता रहा। और पहले से सगाई टूट कर दूसरे आशिक से रिश्ता तय हो गया। बताते चले दूसरे आशिक से हाल में विवाह होने जा रहा है, और पहले वाले आशिक को पुलिस दुष्कर्म किये जाने के प्रयास के आरोप में तलास रही है। खबर पुलिस सूत्रों पर आधारित है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved