Satish Kaushik Death: बॉलीवुड से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 की आयु में निधन हो गया है। सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी उन्हें याद करते हुये श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके साथ बिताये पलों की तस्वीर साझा करते यहे उन्हें याद कर रहे हैं।
अनुपम खेर ने दी जानकारी
बतादें कि बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक 66 साल के थे। उनके के निधन की जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने 9 मार्च के तड़के ट्वीट करते हुये दी। अपने ट्वीट में अनुपम खेर ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि उनकी 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्णविराम लग गया है। बताया गया है कि सतीश कौशिक का निधन गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में हुआ है। अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद 8 मार्च की देर रात को सतीश कौशिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ज्यादा तबीयत बिगडऩे के पर उन्होंने दम तोड़ दिया।
No comments
Post a Comment