रीवा। होली के त्यौहार के बीच देर शाम रीवा-प्रयागराज नेशनल हाईवे में सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि हादसे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दो बाईकों में भिड़ंत
जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना रीवा से प्रयागराज को जाने वाले नेशनल हाईवे में गंगेव चौकी के गोंदरी गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से जा रही दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई। बाईकों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि आपस में भिड़ंत की वजह से तीन की मौके पर ही मौत हो गई है। इसमें से एक युवक की शिनाख्त हो गई है। युवक सूरज कोल टिकुरी गांव का निवासी बताया गया है। जबकि दो मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
No comments
Post a Comment