अमेजन, Google, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी, मेटा जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब एक और बड़ी कंपनी ने छंटनी का ऐलान किया है। डिज्नी कंपनी ने कहा है कि वह अपने कॉर्पोरेट खर्च को कम करने और फ्री कैश फ्लो को बढ़ावा देने के लिए इस सप्ताह छंटनी शुरू करेगी। जिसके चलते लगभग 7,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। बताया गया है कि डिज्नी के मीडिया और डिस्टीब्यूशन डिवीजन, पार्क एंड रिसॉर्ट्स और ईएसपीएन छंटनी से प्रभावित होंगे। डिज्नी कंपनी का दावा है कि छटनी से कंपनी को 5.5 अरब डॉलर की लागत में कटौती करने में मदद मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल के महीने में कई हजार कर्मचारियों को कंपनी के बारे में सूचित किया जाएगा।
No comments
Post a Comment