कोरोना की रफ़्तार ने बढ़ाई टेंशन, केंद्र ने राज्यों सरकारों को किया अलर्ट, इस राज्य की हालत सबसे ख़राब

Tuesday, 28 March 2023

/ by BM Dwivedi

Corona's speed increased tension: कुछ दिनों की राहत के बाद कोरोना संक्रमण (corona infection) ने एक बार फिर से रफ़्तार पकड़ ली है। कई राज्यों में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और केरल राज्य शामिल हैं। दिल्ली के चार जिलों, केरल और महाराष्ट्र के दो-दो जिलों और गुजरात के एक जिले में कोरोना के केस बढ़ गए हैं। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 14 राज्यों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक हो गया है। वहीं 19 राज्य में मार्च के तीसरे सप्ताह में टीपीआर 5 से 10 प्रतिशत के बीच था। मंगलवार को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1573 नए केस सामने आए। राहत की बात यह है कि इसके पूर्व बीते दो दिन से 1800 से भी ज्यादा नए मामले आ रहे थे था। ऐसे में नए केस में मामूली गिरावट देखी गई है।

Also Readराहुल गांधी के लिए एक नई मुसीबत, सांसदी छिनने के बाद अब बंगला खाली करने का नोटिस

10 हजार से ज्यादा सक्रिय केस

बताया गया है कि दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) में टीपीआर 13 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है। वहीं केरल के वायनाड, कोट्टायम, गुजरात के अहमदाबाद, महाराष्ट्र के पुणे और सांगली में संक्रमण (corona infection) की दर चिंता बढ़ा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा सक्रिय केस हैं। इनमें से सबसे अधिक मामले केरल में हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु का नंबर आता है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस अपना प्रभाव दिखा रहा है। 
Also Read7000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, एक और बड़ी कंपनी ने छंटनी का किया ऐलान

दुनिया के हालत 

वहीँ दुनियाभर की बात करें तो कोरोना संक्रमण (corona infection)के मामले में इस समय भारत सातवें नंबर पर है। जबकि रूस, साउथ कोरिया, जापान, फ्रांस, चिली, ऑस्ट्रिया में कोरोना तेजी से फैल रहा है। वहीं चीन में संक्रिमितों की संख्या 9.9 करोड़ से ऊपर जा चुकी है। कुछ दिन पहले ही चीन में कोरोना से तबाही के हालात उत्पन्न हो गए थे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved