एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर में, पर्यटकों के लिए खुला, जानिये विशेषतायें

Monday, 20 March 2023

/ by BM Dwivedi


Tulip Garden open for tourists: भारत में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar of Jammu and Kashmir) में डल झील और जबरवान पहाडिय़ों के बीच विकसित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) रविवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया। ट्यूलिप गार्डन को सिराज बाग के नाम से भी जाना जाता है। इस बाग में 68 किस्मों के 15 लाख ट्यूलिप हैं। ट्यूलिप गार्डन की ओपनिंग सेरेमनी में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस साल बगीचे में ट्यूलिप खिलेंगे। जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रयासों की सराहना करते हुए सिन्हा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रशासन ने जो भी सफलताएं हासिल की हैं, उसका श्रेय लोगों को जाता है। 

Also Read:यात्रियों से भरे रेलवे जंक्शन पर लगी टीवी स्क्रीन पर चलने लगी Porn फिल्म, देखकर शर्मसार हुए लोग

हर साल होता है विस्तार

ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden)  के प्रभारी इनाम-उल-रहमान के मुताबिक बगीचे में ट्यूलिप के अलावा भी समर्स के और भी फूल हैं, जैसे जलकुंभी, डैफोडील्स, मस्करी और साइक्लेमेन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हर साल इस उद्यान का विस्तार किया जाता है। यहां नई किस्मों को प्रदर्शित किया जाता है। इस साल बाग में फाउंटेन चैनल का विस्तार किया है। बतादें कि ट्यूलिप गार्डन साल 2008 में जम्मू और कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद द्वारा खोला गया था। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved