Nia Sharma danced in deep neckline dress: टीवी अभिनेत्री निया शर्मा (TV actress Nia Sharma) अपने अभिनय के साथ ही अपनी बोल्डनेस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उनके सोशल मीडिया पेज पर बिकिनी और रिवीलिंग फोटोज की भरमार है। निया शर्मा ने वेब सीरीज 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में दइया दइया..' टाइटल ट्रैक किया है। नेहा कक्कड़ ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। यह गाना खूब सुना जा रहा है। निया ने इस गाने में सुनील शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर किया है। सोमवार को पपराजी ने निया को स्पॉट किया जहां उन्होंने अपने इसी गाने पर उनके सामने डांस किया। बिंदास स्टाइल में निया को उनके डांस और बोल्ड लुक के चलते यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं।
अपने गाने पर किया जबरदस्त डांस
Nia Sharma ने इस मौके पर निया ने थाई हाई ड्रेस पहना है। ब्लैक डीपनेक लाइन ड्रेस में निया का अंदाज बेहद ही बोल्ड और बेबाक है। बालों को हल्का कर्ल किया हुआ है जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक हील्स मैचिंग किया। निया 'दइया दइया' के स्टेप्स पर थिरकती दिखीं। बतादें कि उनका यह गाना आज ही रिलीज हुआ है।
Also Read:एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर में, पर्यटकों के लिए खुला, जानिये विशेषतायें
यूजर्स को नहीं आया पसंद
यूजर्स के कमेंट को देखकर ऐसा लगता है कि निया शर्मा (Actress Nia Sharma) का इस तरह डांस करना उन्हें पसंद नहीं आया, जभी तो उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा, 'सच कहूं तो उन्हें पता नहीं कि कैसे डांस करते हैं है।' एक अन्य ने लिखा कि, 'उन्होंने उर्फी की तरह ड्रेस पहना है।' ऐसे ही कई कमेंट हैं जो निया को ट्रोल कर रहे हैं।
डांस रियलिटी शो में लिया हिस्सा
बतादें कि निया शर्मा (Actress Nia Sharma) इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय हैं। उनकी वेब सीरीज 'हंटर' अमेजन मिनी टीवी पर 22 मार्च को रिलीज होगी। आखिरी बार टीवी पर निया डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में नजर आईं। बतादें कि निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से की थी।
No comments
Post a Comment