कयासों पर लगा विराम! रीवा एसपी बने विवेक सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Sunday, 26 March 2023

/ by BM Dwivedi

Vivek Singh became Rewa SP: एसपी रीवा नवनीत भसीन के पद्दोन्नत होते ही नये एसपी को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम रहा। लोग अपने-अपने स्तर से नये एसपी का कयास लगा रहे थे। कोई कहता कि विधानसभा अध्यक्ष के यस मैन होंगे तो यह कहते नजर आये रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के यस मैन होंगे। एसपी रियाज इकबाल से लेकर एसपी आशुतोष गुप्ता का नाम भी काफी सुर्खियों में रहा। शनिवार को गृह विभाग से निकली सूची ने सबके कयासों पर विराम लगाते हुये रीवा एसपी के रूप में विवेक सिंह की पदस्थापना की जो 2012 बैच के बताये जाते हैं। वर्तमान में वह खंडवा जिले में अपनी सेवायें दे रहे हैं। इनके संबंध में बताया जाता है कि रीवा के नवागत एसपी विवेक सिंह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हैं।

Also Read:Rewa News: किशोरी ने खुद ही रची थी अपहरण की साजिश, फिरौती में पिता से मांगे एक लाख, जानिये क्या है पूरी कहानी

डीआईजी नवनीत भसीन को बुलाया भोपाल

गृह मंत्रालय से जारी सूची में रीवा एसपी/डीआईजी नवनीत भसीन को बड़ी जिम्मेदारी के रूप में राजधानी भोपाल आने का बुलावा हुआ है। गृह मंत्रालय ने डीआईजी नवनीत भसीन को एसएएफ सेंट्रल रेंज भोपाल में पदस्थ किया है। बताते चले कि एसपी नवनीत भसीन के रीवा कार्यकाल का अच्छा दौर चला। जहां नशे के विरुद्ध कार्रवाईयां हुई वहीं अपराधियों पर रासुका, जिला बदर किये जाने की कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं अपराधियों को सजा तक पहुंचाने में एसपी नवनीत भसीन की अहम भूमिका रही है। एक ओर जहां सिपाहियों से लेकर थाना प्रभारियों को टाइट रखते थे और शिकायत मिलने पर सजा देने में कोई कोताही नहीं बरतते थे वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो पर ईनाम भी देने में कोई कोताही नहीं बरती। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved