वीरेंद्र सिंह सेंगर 'बबली'
रीवा . में लाश पर राजनीत करने की परंपरा रीवा में खत्म नहीं हो रही है। जबकि लाश पर राजनीति की रोटी सेंकने वालों पर पुलिस कानून चाबूक चलाती रहती है। उसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में तो कई बार पुलिस पर भी जानलेवा हमला करने में लोग नहीं चूकते। हनुमना थाना क्षेत्र से निकली नेशनल हाईवे क्रमांक 135 स्थित बढैया तिराहे में सोमवार को लाश पर राजनीति करने वालों ने जमकर हंगामा किया। यहां तक की मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी झूमा झटकी करने से नहीं चूके। गनीमत रही कि सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस देख कर लाश पर राजनीति करने वाले ऐसे गायब हुये जैसे गधे के सिर से सींग। पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश मिश्रा सहित अन्य के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य गंभीर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस राजेश मिश्रा सहित अन्य की सरगरमी से तलास भी करनी शुरु कर दी।
Also Read: चरित्र पर पति करता था शक, पत्नी ने उतार दिया मौत के घाट, जानिए किस बेरहमी से की हत्या
कार और बाइक की भिडंत पर हुये मौत में शुरु हुई नौटंकी
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बिरहा समयलाल निवासी रामसजीवन साकेत पिता नाथू साकेत 40 वर्ष बाइक से अपने घर की ओर लौट रहा था। बढ़ैया तिराहे के पास यूपी की कार क्रमांक यूपी 65 डीओ 3535 से जा टकराया। जिससे मौके पर रामसजीवन साकेत की मौत हो गई। इस बीच गांव के एक स्थानीय नेता को लाश देखते ही राजनीत भींग गई और शव को बीच रास्ते में रख हंगामा शुरु कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही हनुमना से एक एएसआई सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। पुलिस द्वारा दी जा रही समझाईश से नेता जी पर और राजनीति का रंग चढ़ता जा रहा था। और दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार में आग लगाने का प्रयास करने लगा। इस बीच पुलिस कर्मी बीच-बचाव के साथ वहां चल रहे ड्रामें की वीडियो बनाने लगे तो स्थानीय नेता सहित उसके साथियों ने पुलिस से झूमा झटकी कर मोबाइल छीन कर वीडियो डीलीट कर दिये। पुलिस ने बताया कि राजेश मिश्रा सहित अन्य आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाही की जा रही है।
No comments
Post a Comment