Rewa News: नगर निगम में परिषद की बैठक में गंगाजल देख कर भागे शहर सरकार के मंत्री

Tuesday, 7 March 2023

/ by BM Dwivedi


वीरेंद्र सिंह सेंगर 'बबली'

Every day Drama in MIC Rewa: रीवा की जनता ने नगर निगम की राजनीति में बदलाव क्या कर दिया कि आये दिन तमाशा देखने-सुनने को मिलता है। कांग्रेस के चुने गये महापौर अजय मिश्रा बाबा सहित उनके एमआईसी सदस्यों और भाजपा के पार्षदों के बीच परिषद में नोक झोंक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। विकास की तो बात दूर ये आपस में ऐसे लड़ते दिखाई देते है जैसे कोई ड्रामा चल रहा हो। सोमवार को परिषद के बैठक में जो नजारा देखने को मिला तो फिल्म गंगाजल की याद आ गई। जिसमें फिल्म स्टार अजय देवगन और बदमाशों के बीच का वो रोल झलक आया जब गंगाजल का नाम सुन बदमाशों के रूह कांप जाते थे और अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते थे। ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को परिषद में उस वक्त देखने को मिला जब वार्ड क्रमांक 10 के भाजपा पार्षद वीरेंद्र पटेल एक बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे। बोतल में गंगाजल देख शहर सरकार के मंत्री वार्ड क्रमांक 26 के कांग्रेस पार्षद स्वतंत्र शर्मा और वार्ड क्रमांक 6 के कांगे्रस पार्षद धनेंद्र सिंह बघेल परिषद छोड़ कर भागने के लिए मजबूर हो गये। यह हालात देख भला उनके महापौर परिषद में कैसे रूकते? हंगामा करते हुये महापौर सहित कांग्रेसी पार्षद परिषद से बाहर निकल आये। 

Also Read: चरित्र पर पति करता था शक, पत्नी ने उतार दिया मौत के घाट, जानिए किस बेरहमी से की हत्या

भाजपा पार्षद को कांग्रेस पार्षदों ने कहा था नशेड़ी

बताते चले कि हाल में नगर निगम में परिषद की बैठक हुई थी। जिसमें वार्ड क्रमांक 10 के भाजपा पार्षद वीरेंद्र पटेल ने एक मुद्दे पर सवाल उठाया था। जिस पर महापौर भड़क उठे थे और भरे परिषद में अपनी कुर्सी छोड़ कर भाजपा पार्षद पर हमला करने में उतारू हो गये। बताया तो यह भी गया कि महापौर ने भाजपा पार्षद को धक्का दे दिया था। जिससे उनकी हालत खराब हो गई और उपचार के लिए दिल्ली जाना पड़ा। उसी दौरान शहर सरकार के मंत्री कांग्रेस पार्षद स्वतंत्र शर्मा और धनेंद्र सिंह बघेल ने अपने महापौर का बचाव करते हुये कहा था कि भाजपा पार्षद वीरेंद्र पटेल नशा किये हुये था। यह आरोप भाजपा पार्षद को नागवार गुजरा और सोमवार को हुए परिषद की बैठक में गंगाजल लेकर पहुंच गये। कहा कि मैंने तो आज तक नशा नहीं किया और मुझ पर आरोप लगाने वाले नशा न किये हो तो भरी परिषद में गंगाजल उठायें। भाजपा पार्षद वीरेंद्र पटेल के हाथों गंगाजल देख और उनके किये गये सवालों का सामना करने के बजाय दोनो कांग्रेसी पार्षद भागते हुये नजर आये।

Also Read: बॉलीवुड की इन हसीनाओं के निकनेम सुनकर छूट जाएगी हंसी, किसी को बुलाते हैं 'नुष्केश्वरी' तो किसी को 'जिराफ'

ननि अध्यक्ष ने दोनो एमआईसी सदस्यों को एक दिन के लिए किया बाहर

वार्ड क्रमांक 10 के भाजपा पार्षद वीरेंद्र पटेल ने ननि अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय को पत्र लिख कर एमआईसी सदस्य स्वतंत्र शर्मा सहित धनेंद्र सिंह बघेल के विरुद्ध 8 फरवरी को परिषद में की गई अभद्रता के संबंध में शिकायत करते हुये विधि अनुसार कार्रवाई किये जाने की मांग की। जिस पर अमल करते हुये ननि अध्यक्ष ने सोमवार को परिषद की बैठक में शहर सरकार के मंत्री कांग्रेस पार्षद स्वतंत्र शर्मा और धनेंद्र सिंह बघेल को बैठक में शामिल न होने का फरमान जारी कर दिया। जिसे सुन महापौर सहित कांग्रेस पार्षदों का दल हंगामा करते हुये परिषद से बाहर हो गया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved