मध्य प्रदेश के भिंड जिले (Bhind district of Madhya Pradesh) से एक बेहद ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है। विवाद के चलते यहां एक युवती ने मोबाइल फोन को ही निगल लिया (swallowed mobile phone) । जिसके बाद पेट में भयंकर दर्द उठाने पर उसे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड (hospital emergency ward) में भर्ती कराना पड़ा। जहां डॉक्टरों ने जब उसकी जांच की तो उसके पेट से एक मोबाइल फोन मिला (mobile phone found in stomach)। जानकारी के मुताबिक अमायन की रहने वाली अन्नू का चार दिन पहले अपने भाई से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने मोबाइल को ही निगल लिया। इससे उसकी हालत बहुत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाना पड़ा।
डॉक्टरों की टीम ने ऐसे निकला पेट से मोबाइल
बताया गया है कि शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद गंभीर हालत में लड़की को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल (Jayarogya Hospital, Gwalior) में ले जाया गया। जहां उसके पेट से फोन को निकालने के लिए उसकी आपातकालीन सर्जरी (emergency surgery) की गई। डॉक्टरों ने युवती का सीटी स्कैन, एक्सरे और अल्ट्रासांउड (CT scan, X-ray and ultrasound) किया। इसके बाद जीआरएमसी के सह प्राध्यापक डॉ. नवीन कुशवाह, डॉ. अश्वनी पांडे, डॉ. सुरेन्द्र चौहान की टीम ने डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन करते हुए युवती के शरीर से मुंह के जरिए मोबाइल निकालने में सफलता हासिल की।
Also Read: खुशी से झूमा CM शिवराज का दिल, बहनों को सुनाया गाना, जानिए क्या है ख़ुशी राज़, देखें वीडिओ
इस तरह की पहली घटना
जयारोग्य अस्पताल (Jayarogya Hospital, Gwalior) के सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नवीन कुशवाह ने इस 18 वर्षीय युवती का टेस्ट कर बताया कि मोबाइल पेट में आमाशय में जाकर फंस गया था। डॉक्टरों ने करीब 1.30 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद मोबाइल फोन को बाहर निकाल लिया। डॉक्टर नवीन कुशवाह के मुताबिक मोबाइल निगलने की घटना पहली बार सामने आई है।
No comments
Post a Comment