MP में हिंदू-मुस्लिम की अनूठी पहल, हनुमान चालीसा और इफ्तार के साथ शुरू किया विरोध प्रदर्शन

Thursday, 6 April 2023

/ by BM Dwivedi


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal the capital of Madhya Pradesh) में हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर अनूठी पहल की है। हिंदू-मुस्लिम ने हनुमान चालीसा और इफ्तार एक साथ किया गया है। दरअसल, ये लोग मिलकर स्कूल के पास शराब की दुकान का विरोध (liquor shop protest) कर रहे है। स्थानीय लोगो ने प्रदर्शन करते हुए दुकानों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया और इफ्तार का आयोजन किया गया। लोगों ने इस दौरान दारू नहीं दूध चाहिए के नारे भी बुलंद किये। मंगलवार की शाम शराब की दुकान को कहीं और शिफ्ट करने की मांग को लेकर दो समुदायों ने मिलकर एक साथ विरोध प्रदर्शन किया।

Also Read:हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है... जानिए किस बात पर धीरेंद्र शास्त्री ने दी सफाई

गुलाब का फूल भेंट कर किया अनुरोध 

बतादें कि यह विरोध प्रदर्शन भोपाल के शाहजहानाबाद इलाके में (Demonstration in Shahjahanabad area of ​​Bhopal) किया गया था। पहले तो लोगों ने शराब दुकान के कर्मचारियों को गुलाब का फूल भी भेंट किया और मालिक से दुकान को कहीं और शिफ्ट करने का अनुरोध किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब की दुकान से कुछ ही दूरी पर एक मंदिर, एक मस्जिद और एक गुरुद्वारा है। इसके अलावा वहीँ पास में ही स्कूल और अस्पताल भी थे। यहां पर शराब दुकान कारण लोगों को बहुत समस्यायें हो रही हैं। प्रदर्शन कर रहे बताया कि शराब की दुकान पर असामाजिक तत्व और उपद्रवी (antisocial elements and troublemakers) नियमित रूप से इकट्ठा होते हैं। जिसके चलते हम सब यह अनूठा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मालिक और स्थानीय अधिकारियों से शराब दुकान को कहीं और शिफ्ट करने के लिए अनुरोध किया गया है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved