MP IAS Transfer : चुनावी साल के मद्देनजर मध्यप्रदेश में आईएएस-आईपीएस समेत तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। आईएएस के बाद अब आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। प्रदेश में करीब 19 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है।
Also Read: विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं भरवाये सुनीता व पूजा के लाडली बहना के आवेदन पत्र, जानिये क्यों पड़ी जरूरत
तबादला आदेश जारी
सोमवार देर रात प्रशासनिक अफसरों का एक और तबादला आदेश जारी किया है। जिसके तहत कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया को प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि अविनाश लवानिया की जगह भोपाल के नए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह होंगे। इसके साथ ही इंदौर की निगमायुक्त प्रतिभापाल को रीवा कलेक्टर बनाया गया है। बतादें कि सात जिलों के कलेक्टर बदले हैं। रीवा कलेक्टर रहे मनोज पुष्प को महिला बाल विकास विभाग का उपसचिव बनाया गया है। इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल को रीवा का कलेक्टर बनाया गया है। हाल ही में रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का भी तबादला किया गया है। हालांकि वह प्रमोट होकर डीआईजी बन चुके थे, इसलिए उनका जाना पहले से ही तय माना जा रहा था। देखे तबादले की पूरी सूची
No comments
Post a Comment