CM Shivraj sang a song for sisters: मध्य प्रदेश में चुनावी साल के चलते मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना शुरू की गई है, जिसके फॉर्म भरने की प्रक्रिया जोरों पर जारी है। शहरों से लेकर गांवों तक शिविर लगाकर फॉर्म भरे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अबतक लगभग 50 लाख से भी अधिक फार्म भरने का आंकड़ा पार हो गया है। इस दौरान मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में लाडली बहना महासम्मलेन का आयोजन किया। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब एक लाख लाडली बहनों को संबोधित किया। इस दौरान अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने गाना भी गाया। जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदनों की संख्या हुई 50 के लाख पार, बड़ी संख्या में बहनों के मुस्कुराते हुए चेहरे देख दिल खुशी से झूम उठा। बहनों के जीवन में सुखद बदलाव आने वाला है। इस मौके पर गाना तो बनता था।' आप भी सुनिए ...
योजना को लेकर जनता में उत्साह
मुख्यमंत्री चौहान ने इस दौरान कहा कि लाड़ली बहना योजना को लेकर जनता में काफी उत्साह है। लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन करने का कार्य पूरे प्रदेश में अभियान की तरह चल रहा है। उन्होंने कहा कि योजना के प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी जाए। साथ ही यह सुनश्चिति किया जाये कि कोई पात्र बहन योजना के लाभ से वंचित न रहे।
No comments
Post a Comment