रीवा.मऊगंज थाना क्षेत्र के अमोखर प्लाट में रहने वाले आरोपी सूरज कोल पिता राजेश कोल 19 वर्ष को उसके ही करीबी ने अपने घर में चल रहे बर्थ-डे पार्टी पर बुलाया। उसे क्या मालुम था कि जो मेरे घर मेहमान बन कर आया है वहीं मेरे घर की इज्जत को तार-तार कर देगा। थाना प्रभारी मऊगंज राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के इस कृत्य पर उसके विरुद्ध पास्को एक्ट के साथ ही दुष्कर्म किये जाने का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार के दिन आरोपी को न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया। बताया कि घटना सोमवार के रात की है। आरोपी अपने परिचित के घर बर्थ डे पार्टी शामिल हुआ था।
Also Read: पीएम आवास में कमरे के सामने से गुजर रही 13 साल की बच्ची को खींच कर किया दुष्कर्म
आरोपी की डोल गई नियत
जश्न का महौल था सभी सजे धजे थे। उसी जश्न में एक 16 वर्षीय किशोरी भी सज-धज कर शामिल हुई थी। जिस पर आरोपी की नियत डोल गई। इसी बीच किशोरी किसी काम के लिए बाहर निकली तो आरोपी भी पीछे-पीछे आ गया। जैसे ही दोनो बाहर निकले उसी बीच आरोपी ने अपने जेब से कट्टा लगा कर उसे गन प्वाइंट पर ले लिया। कट्टे की नोक पर किशोरी को पास ही एक आम के पेड़ के नीचे ले जाकर उसके साथ वारदात को अंजाम दे डाला। इसी बीच उसकी बड़ी बहन तलाश करती हुई पेड़ के पा जा पहुंची। देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और शोर मचाने लगी। आरोपी कट्टे को चमकाते हुये वहां से भाग निकला। पीडि़त किशोरी परिजन संग थाना में आकर आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को फरार होने के पहले ही दबोच लिया। कट्टे के संबंध में जब पूछताछ की तो आरोपी ने कट्टा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस कट्टा देख हैरान हो गई जिसे किशोरी कट्टा समझ रही थी वो लाइटर निकला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
No comments
Post a Comment