Big Update लाड़ली बहना योजना के आवदनों की नहीं होगी प्रविष्टि, इन दिनों में करना होगा इंतजार

Wednesday, 5 April 2023

/ by BM Dwivedi

 

लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। रीवा कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत 25 मार्च से 30 अप्रैल तक समस्त जिलों में ग्रामवार एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों के आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि की जा रही है। उन्होंने बताया कि शासकीय अवकाश के दिनों में इन आवेदन पत्रों की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। अवकाश के दिनों में हितग्राहियों के आवेदन पत्रों की ऑनलाइन प्रविष्टि न कर अवकाश के अगले दिन की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि अप्रैल माह में 9 अप्रैल को रविवार, 14 अप्रैल को डॉ अम्बेडकर जयंती, 16 अप्रैल को रविवार, 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती, 23 एवं 30 अप्रैल को रविवार का अवकाश होने के कारण आवेदन पत्रों की प्रविष्टि नहीं की जाएगी।  विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ढनगन में आयोजित सड़क एवं पुल निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर लाड़ली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों के फार्म भरे जाने के लिए शिविर लगाया गया था। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने स्वयं अपने हाथों से कलावती कोल एवं अनीता तिवारी के फार्म भरे। 
Also Readखुशी से झूमा CM शिवराज का दिल, बहनों को सुनाया गाना, जानिए क्या है ख़ुशी राज़, देखें वीडिओ

रीवा जिले में 159546 आवेदन पत्र दर्ज

शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 5 मार्च से आरंभ की गई है। इस योजना के तहत 23 से 60 आयु वर्ग की विवाहित पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी। योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 25 मार्च से ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं। आवेदन पत्र भरवाने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जिले में 5 अप्रैल को शाम 5 बजे तक लाड़ली बहना योजना के 159546 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 5 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जनपद पंचायत गंगेव में 13310, हनुमना में 14260, जवा में 18074, मऊगंज में 12078, नईगढ़ी में 13592, रायपुर कर्चुलियान में 13196, जनपद पंचायत रीवा में 18282, जनपद पंचायत सिरमौर में 16622 तथा जनपद पंचायत त्योंथर में 15262 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं। पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। नगर निगम रीवा में विभिन्न वार्डों में लगाए गए शिविरों में 12910 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराए गए। सभी नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए शिविर लगाए गए। इन शिविरों में नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 937, चाकघाट में 1044, डभौरा में 1806, गोविंदगढ़ में 941, गुढ़ में 1149 तथा नगर परिषद हनुमना में 1366 आवेदन पत्र भरवाए गए। नगर परिषद मनगवां में 1130, मऊगंज में 1437, नईगढ़ी में 1017, सेमरिया में 987, सिरमौर में 1148 तथा नगर परिषद त्योंथर में 1996 आवेदन पत्र भरवाए गए। सभी उचित मूल्य की दुकानों, कॉमन सर्विस सेंटर तथा कियोस्क केन्द्रों में महिलाओं के ई केवाईसी अपडेशन का कार्य भी लगातार किया जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved