Also Read:कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी में बदलाव, नई तरीखें घोषित
सीमवर्ती राज्यों से गेहूं की आवक रोकें
गेंहू उपार्जन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आगामी एक से दो दिनों में उपार्जन केन्द्रों में गेंहू की आवक शुरू हो जायेगी। इसलिए वहां सभी आवश्यक तैयारियां करते हुए व्यवस्थायें दुरूस्त रखें। खरीदी केन्द्रों में नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये जांय। साथ ही सीमावर्ती राज्यों से आने वाले गेंहू की आवक को कड़ाई से रोकें। सीमा पर नाके लगायें जिससे किसी भी हालत में अन्य राज्य का गेंहू उपार्जन केन्द्रों में न पहुंचे।
क्ल्स्टर में बनाएं 10 मॉडल ग्राम पंचायतें
कलेक्टर ने खनिज मद से स्वीकृत कार्यों तथा सांसद, विधायक क्षेत्रीय विकास निधि से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। कहा कि जिले में क्लस्टर में 10 मॉडल ग्राम पंचायतें विकसित करें जिनमें खनिज मद से स्वच्छता के कार्य कराएं। इन पंचायतों में कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था करें। ग्राम पंचायतें स्वच्छता के लिए छोटी सी राशि लेकर स्वच्छता संबंधी व्यवस्था बनाए रखें। खनिज मद की अनुमानित राशि के अनुसार इस वर्ष की कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए।
No comments
Post a Comment