तबादला होने पर अमहिया थाना से दीपक तिवारी को दी गई अनोखी विदाई

Wednesday, 5 April 2023

/ by BM Dwivedi

वीरेन्द्र सिंह सेंगर बबली

रीवा. अमहिया थाना के थाना प्रभारी दीपक तिवारी को मंगलवार के दिन पुलिस स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। पुष्प गुच्छ देने के साथ ही पुष्प माला पहनाते हुये स्टाफ के लोगों की आंखे नम हो गई। लेकिन इसी बीच उप निरीक्षक दीपक तिवारी के अभिन्न मित्र सायबर सेल में पदस्थ उप निरीक्षक गौरव मिश्रा ने केक काट कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। बताते चले कि अमहिया थाना के प्रभारी रहे दीपक तिवारी का तबादला पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सीधी जिले के लिए कर दिया गया है। 29 मार्च को आदेश मुख्यालय से रीवा पहुंच गया था। 

Also Readअघोरियों के चंगुल से मेरी बच्ची को छुड़ाओ! दुखियारी मां ने एसपी साहब से लगाई गुहार, जानिए क्या है पूरा मामला

मंगलवार के दिन स्टाफ के लोगों ने थाना में ही विदाई समारोह किया। जिसमें उप निरीक्षक गौरव मिश्रा, महिला उप निरीक्षक निशा खूता सहित अमहिया थाना का समस्त पुलिस बल मौजूद रहा। गौरतलब है कि 2017 बैच के शहडोल जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र अंर्तगत ग्राम खन्नौधी निवासी उप निरीक्षक दीपक तिवारी के नौकरी की शुरूआत रीवा की धरती से हुई। प्रशिक्षु अवधि में वह रायपुर कर्चुलियान थाना, नईगढ़ी थाना के साथ ही  गोविंदगढ़ थाना के शिवपुरर्वा पुलिस चौकी, पनवार थाना  के वीरपुर पुलिस चौकी में अपनी सेवायें दी। 

Also ReadMP News: 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मिलेगा मुआवजा, गेहूं खरीद में भी राहत; शिवराज कैबिनेट में हुए कई बड़े फैसले

प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने बाद शहर में आगमन हुआ और कोतवाली, सिविल लाइन थाना में सेवा देने के दौरान ही उनके उत्तम कार्य को देखते हुये तत्कालीन एसपी नवनीत भसीन ने शहर के संवेदनशील अमहिया थाना की कमान  सौंप दी। अपनी रीवा कार्यकाल के दौरान उप निरीक्षक दीपक तिवारी ने बम प्लांट करने वाले यूपी के गिरोह को पकडऩे, जामतारा झारखंड से मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन डीन डॉ. पीसी द्विवेदी के साथ 10 लाख रुपये की फ्राड करने वाले सायबर ठग को पकडऩे के साथ ही लूट, चैन स्नेचिंग करने वाले कई गिरोह को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved