Rewa News : वायरल हो रही तस्वीरें बयां कर रहीं राजनीति से इतर सत्ता और विपक्ष के रिश्ते?

Friday, 21 April 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा राजनीति के गलियारों में अलग-अलग दो तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। दोनों ही तस्वीरों में सत्ता और विपक्ष है। जो जनता के बीच एक-दूसरे पर विकास और शोषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा कर जनता को गुमराह करते हैं।  लेकिन कमरे के अंदर यही सत्ता और विपक्ष परिवारिक रिश्ता निभाते हैं। एक तस्वीर कांग्रेस के रीवा महपौर अजय मिश्रा बाबा और भाजपा के नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय की है जिनका कई पुश्तों से नाता चला आ रहा है। तो वहीं दूसरी तस्वीर रीवा के भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ला और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासी रहे सिद्धार्थ तिवारी राज और कांग्रेस कमेटी रीवा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की है।  बताते चले कि वर्ष 2008 में राजेंद्र शर्मा और राजेंद्र शुक्ला विधानसभा चुनाव मैदान में आमने-सामने हो चुके है। जिसमें राजेद्र शर्मा को पराजय का मुंह देखना पड़ा था। इन दोनों की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिन्हें लेकर कई तरह की चर्चायें भी चल रही हैं। 


कांग्रेस के रीवा महपौर अजय मिश्रा बाबा और भाजपा के नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय


भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ला और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासी रहे सिद्धार्थ तिवारी राज और कांग्रेस कमेटी रीवा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved