गरीबों के लिए बरदान साबित हो रहा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मिली एक और सुविधा

Wednesday, 10 May 2023

/ by BM Dwivedi

 पूर्वमंत्री ने किया अस्पताल में आयुष्मान कक्ष लोकार्पण

रीवा. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को सुलभ सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से चिकित्सालयीन प्रवेश द्वार के समीप आयुष्मान कक्ष स्थापित किया गया है। जिससे कि उपचार के लिए आने वाले मरीजों को आयुष्मान योजना के लाभ के लिए अन्यत्र भटकना न पड़े। सर्वसुविधायुक्त आयुष्मान कक्ष का लोकार्पण पूर्वमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया।

पूर्व मंत्री शुक्ल द्वारा चिकित्सालय संचालन एवं भविष्य के लिए क्रियान्वित कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में अधिकारियों व चिकित्सकों से चर्चा की गई। उन्होंने चिकित्सालय में आने वाले प्रतिमाह औसतन विभागवार मरीजों की प्रदान की जा रही चिकित्सकीय सेवाओं एवं मरीजों को नवीन चिकित्सकीय सुविधायें प्रदान किये जाने की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भारत शासन की गरीब वर्गों के उपचार के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय ने रिकार्ड उपलब्धि अर्जित करते हुये पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित किया है। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, डॉ. पीके  लकटकिया प्रभारी अधिष्ठाता, डॉ. राहुल मिश्रा संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, डॉ. व्हीडी त्रिपाठी, डॉ. नीरज पटेल एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ओपीडी में 1 लाख 70 हजार का इलाज

अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा बताया गया कि माह मई 2023 तक ओपीडी में लगभग 1 लाख 7० हजार मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें से आयुष्मान लाभार्थियों की संख्या 1 लाख से अधिक रही। इसी प्रकार आइपीडी के माध्यम से भर्ती कर उपचार किये गये आयुष्मान लाभार्थियों की संख्या 20 हजार रही है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved