लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया, तमई गांव निवासी आजाद प्रसाद के खिलाफ महिला नेनौडिहवा चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आरक्षक आरोपी से सौदेबाजी करने लगे। मुकदमा दर्ज न करने की एवज में उन्होंने एक लाख रुपए मांगे, असमर्थता जताई तो 30 हजार में बात बन गई। आरक्षक अनूप यादव व संजीत यादव ने आवेदक से 24 जून को रिश्वत के 10 हजार ले लिए थे। इसके बाद आवेदक ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की। इसकी पुष्टि कराने के बाद मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस टीम नौडिहवा पहुंची और रिश्वत की दूसरी किस्त 10 हजार रुपए लेते हुए आरोपी आरक्षक अनूप यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरक्षक संजीत यादव फरार हो गया है।
सिंगरौली में लोकायुक्त की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते आरक्षक रंगेहाथ ट्रेप, दूसरा फरार
सिंगरौली. लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिहवा चौकी में पदस्थ आरक्षक अनूप यादव को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। कार्रवाई की भनक लगते ही दूसरा आरक्षक फरार हो गया। आरोपी ने एफआइआर दर्ज न करने के एवज में घूस मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment