भगवान जगन्नाथ स्वामी को लगेगा 56 भोग, फूलों की वर्षा के साथ होगी आतिशबाजी

Friday, 16 June 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. विंध्य व्यापारी महासंघ की विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें भगवान जगन्नाथ रथयात्रा एवं विंध्य व्यापारी महासंघ रीवा का स्थापना दिवस धूमधाम से साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि रथयात्रा की भव्य स्वागत को लेकर तैयारी जोरशोर से की जा रही है। 

विंध्य व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष नरेश काली ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम स्टेच्यू चौराहा में रखा गया है। हर साल की तरह इस साल भी रथयात्रा के स्वागत के साथ ही भगवान जगन्नाथ स्वामी को प्रसाद में 56 भोग लगेगा। साथ ही फूलों की वर्षा कर एवं आतिशबाजी तथा ढोल नगाड़ों के साथ आरती की जाएगी। इस दौरान जगन्नाथ स्वामी का प्रसाद कड़ी भात, फल व दूध से बना मिश्रांबु शरबत वितरण किया जाएगा। बैठक में चंदीराम केसवानी, अशोक मंजानी, महेश ठारवानी, अनिल बुधवानी, कमलेश सचदेव, साधूमल माखीजा, अजय माधवानी, संदीप गुप्ता, सुधांशु पाठक, मनीष गहोई, दिलीप ठारवानी, राजेश वाधवानी, अनीस खान, अमित ठारवानी, मनीष आहूजा, रामेश्वर सोनी, अकरम खान, रोहित पाठक, अश्वनी वाधवानी, पिंटू सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved