सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा में अब पूर्व सैनिकों को मिलेगा नि:शुल्क उपचार, शुरू हुआ इसीएचएस काउंटर

Thursday, 15 June 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा में अब पूर्व सैनिकों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (इसीएचएस) के सर्विस काउंटर का सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में शुभारंभ पूर्वमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारजनों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा देने वाला देश का प्रथम शासकीय सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल बना। 

Also Readमेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अब सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा आरक्षण, इतनी फीसदी सीटें होंगी आरक्षित

इस अवसर पर पूर्व मंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल से हजारों विन्ध्यवासियों को उच्च स्तरीय उपचार सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। गंभीर रोगों के उपचार के लिए अब उन्हें मुंबई, नागपुर, भोपालए, बनारस नहीं भागना पड़ता है। आयुष्मान योजना से सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल ने प्रदेश में सर्वाधिक रोगियों का उपचार किया है। अब इस हास्पिटल में पूर्व सैनिकों को भी नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर कलेक्टर प्रतिभा पाल, कैप्टन एसआर नापित, नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कर्नल जीपी सिंह, कर्नल सेवानंद शर्मा, कर्नल राज सिंह, मेडिकल कालेज के डीन मनोज इंदुरकर, अधीक्षक एसजीएमएच राहुल मिश्रा तथा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के अधीक्षक अक्षय श्रीवास्तव एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। 

Also Readलौटीं खुशियां: 62 साल के गोविंद बने 3 बच्चों के पिता, दूसरी पत्नी ने दिया बेटों को जन्म, जानिए पूरी कहानी

सुपर स्पेशलिटी में बढ़ेगी बेडों की संख्या 

पूर्व शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में रोगियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। शीघ्र ही यहां के बेडों की संख्या 240 से बढ़ाकर 400 की जाएगी। इस हास्पिटल में ऐसे जटिल ऑपरेशन हो रहे हैं जो केवल बड़े महानगरों में ही होते थे। यहां गरीब परिवार के लोग ही आयुष्मान कार्ड लेकर आते हैं और एन्जियोप्लास्टी तथा ओपेन हार्ट सर्जरी जैसे बड़े ऑपरेशन नि:शुल्क कराकर स्वस्थ होकर घर जाते हैं।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved